इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो रहा है, जिसमें 16 टीमें चैंपियनशिप पर कब्जा करने के लिए आपस में भिड़ रही हैं। कुछ टीमें बाहर भी हो गयी है।
ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन हैं, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने स्टार खिलाड़ियों और हाई-प्रोफाइल कोचिंग स्टाफ को नामित किया है।
दिलचस्प बात यह है कि कोचिंग विभाग के पांच सदस्य अपने करियर में एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे। तो आज हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. उमर गुल
इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच उमर गुल आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुल ने कोलकाता के लिए छह मैच खेले है और 8.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
2. चार्ल लैंगवेल्ट
एक एक्टिव क्रिकेटर के रूप में अपने समय के दौरान दक्षिण अफ्रीका के चार्ल लैंगवेल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चार मैच खेले थे। उन्होंने उन चार मैचों में आठ विकेट झटके।
लैंगवेल्ट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी कोच हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच जिम्बाब्वे से कल होबार्ट में होगा।
3. मार्क बाउचर
इस लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर ने अपनी जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बाउचर ने भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को रिप्रेजेंट किया है।
बाउचर ने 2011 में केकेआर के लिए अपने आईपीएल करियर का आखिरी सीजन खेला, जिसमें उन्होंने चार मैचों में छह रन बनाए। वहीं उन्होंने आईपीएल में कुल 31 मैच खेले है और 127.51 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाये है।
4. शॉन टैट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच शॉन टैट भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज 2016 में जॉन हेस्टिंग्स के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेले है और 8.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
5. मोर्ने मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 29 मैच खेले, जिसमें उनका 2016 का आखिरी सीजन भी शामिल है।
मोर्कल कोलकाता फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे क्योंकि उन्होंने टीम के लिए 32 विकेट अपने नाम किये थे। वह वर्तमान में नामीबिया के असिस्टेंट कोच हैं।