वर्ल्ड क्रिकेट में आपको एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपनी गति से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। बल्लेबाज उन्हें बड़ी सावधानी से खेलते हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे तेज गेंदबाज है जिनके पास गति तो है लेकिन लाइन एंड लेंथ नहीं है। वहीं कुछ ऐसे भी गेंदबाज देखने को मिले है जिन्होंने गति के साथ साथ-साथ लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी की है।
इस लिस्ट में शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है। उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 161.3 किमी / घंटा की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
हालांकि उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई अन्य तेज गेंदबाज नहीं तोड़ सका है। तो आज हम आपको ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंदबाजी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
1. उमरान मलिक
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू & कश्मीर के तेज गेंदबाज को 4 करोड़ में रिटेन किया था। उन्होंने भी अपने प्राइस टैग को सही साबित करके दिखाया है।
उमरान ने इस सीजन में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उन्होंने अपनी गति से आईपीएल 2022 में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।
इस सीजन में उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली है। उमरान मलिक ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 9.03 के इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए है।
उमरान मलिक के इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए किया गया है।
2. लॉकी फर्ग्यूसन
कीवी गेंदबाज फर्ग्यूसन ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए फाइनल में इस सीजन की सबसे तेज गेंद 157.3 किमी की रफ्तार से फेंकी।
लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में गुजरात की तरफ से 13 मैच खेले और 8.96 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. मार्क वुड
इस लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वुड मार्च में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं।
ऐसे में अगर वो अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। वुड के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 177 विकेट लिए है।
4. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने सबसे तेज गेंद 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है।
आर्चर पिछले काफी समय से चोट के चलते क्रिकेट से दूर है। यह तेज गेंदबाज भविष्य में शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं।
5. एनरिक नॉर्खिया
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2020 में 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं।
इसी वजह से वो इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। नॉर्खिया के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 41 मैच खेले है और 88 विकेट लिए है।