क्रिकेट में अगर मैच जीतना है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। वहीं किसी भी मैच में यदि कोई गेंदबाज एक नो बॉल डाल देता है तो वो मैच को भी पलटकर रख सकती हैं।
हर गेंदबाज अपने करियर में कभी ना कभी नो बॉल डालता हैं। हालांकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिन्होंने नो बॉल नहीं डाली है।
तो आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली है। इन गेंदबाजों में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।
1. कपिल देव
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले है और 29.65 की औसत के साथ 434 विकेट लिए है। वहीं वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 225 मैच खेले है और 27.45 की औसत के साथ 253 मैच खेले है।
इन दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने कुल मिलाकर 38,942 गेंदे डाली है लेकिन एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है। इन दोनों ही फॉर्मेट में कपिल देव ने 9,031 रन अपने नाम किये है।
2. इमरान खान
इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप जीता था।
इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले है और 544 विकेट लिए है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 26,091 गेंदे फेंकी है।
3. इयान बॉथम
इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 28,086 गेंदे डाली है लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी नो गेंद नहीं फेंकी है।
इन दोनों ही फॉर्मेट में कुल मिलकर उन्होंने 528 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7,313 रन अपने खाते में जोड़े है।
4. डेनिस लिली
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पायी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेले है। इन दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने कुल मिलाकर 458 विकेट चटकाए है।
डेनिस लिली का गेंदबाजी करते हुए संतुलन और कंट्रोल इतना बेहतरीन था कि उन्होंने अपने करियर में 20,594 गेंदे डाली। इस दौरान उन्होंने नो बॉल नहीं फेंकी।
5. लांस गिब्स
वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने अपने करियर में 79 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 309 और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।
लांस गिब्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 27,271 गेंदे फेंकी है। हालांकि उन्होंने अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली है और इसी वजह से वो इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।