क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि सलामी बल्लेबाजों ने बड़ी-बड़ी पारियां खेली है। उदाहरण के तौर पर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी 264 रन की पारी रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में बतौर सलामी बल्लेबाज खेली थी।
वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर मार्टिन गप्टिल (237), क्रिस गेल (215) रन की पारी खेल चुके हैं। ऐसे में कई और भी बल्लेबाज है जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी पारियां खेली है।
वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियां खेली है।
तो आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारियां खेलने का कारनामा करके दिखाया है।
1. विवियन रिचर्ड्स
इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स काबिज है।
रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में पहले वनडे में मैनचेस्टर में रिचर्ड्स ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज 9 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 168 रन पर सिमट गयी थी और 104 रन के विशाल अंतर से मैच हार गयी थी।
रिचर्ड्स के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 187 मैच खेले है और 47 की औसत के साथ 6721 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 45 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने 7 मार्च 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ डुनेडिन में चौथे नंबर पर खेलते हुए 147 गेंदों पर 181 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 336 रनों का लक्ष्य दिया था।
उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया था।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 236 मैच खेले है और 47.55 की औसत के साथ 8607 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 51 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. विवियन रिचर्ड्स
इस लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स ने एक बार और अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने 1987 के वर्ल्ड कप में 13 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ कराची में 125 गेंदों पर 16 चौको और 7 छक्कों की मदद से 181 रन की बड़ी पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 360 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन ही बना पायी थी और 191 रन के विशाल अंतर् से मैच हार गयी थी।
4. एबी डी विलियर्स
18 अक्टूबर 2017 को पार्ल में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच में डी विलियर्स ने 104 गेंदों में 15 चौको और 7 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 47.5 ओवरों में 249 रन पर ढेर हो गयी और 104 रन से मैच हार गयी।
5. दिनेश रामदीन
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन मौजूद है।
उन्होंने 25 अगस्त 2014 को तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वार्नर पार्क में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों पर 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 169 रनों की पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी थी और 91 रन से मैच हार गयी थी।