‘टेस्ट क्रिकेट’ एक ऐसा प्रारूप है जो एक खिलाड़ी के करैक्टर की टेस्टिंग के लिए मशहूर है। अगर किसी व्यक्ति को लंबी समय तक इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें धैर्य, कंसिस्टेंसी, खेल की समझ और गुस्से पर कंट्रोल दिखाना होगा।
इस प्रकार से टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाज और गेंदबाज जो वास्तव में पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत पिछले दो दशकों से टेस्ट के प्रारूप में सफल रहा है।
उन्होंने राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली जैसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज दिए हैं जिन्होंने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
वहीं भारत के न्यू टैलेंट भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य की संभावनाओं के लिए कुछ मजबूत झलक भी दिखा रही है।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़
जहां तक ऋतुराज की बल्लेबाजी तकनीक की बात है तो वो इतने कॉम्पैक्ट बल्लेबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप के लिए एकदम सही है। रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली टूर्नामेंट जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंटों में मुंबई की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21 मैचों में 38.54 की शानदार औसत के साथ 1349 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट टीम के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देख रहे होंगे।
2. प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा को हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए एक शेष टेस्ट मैच के लिए चुना गया है जो जुलाई के महीने में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी असरदार और स्किलफुल गेंदबाजी ने उन्हें टेस्ट मैचों के लिए लॉन्च किया है। लंबा कद और हाथ से ऊंचा एक्शन वास्तव में उन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल प्राप्त करने में मदद करता हैं।
उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने कर्नाटक के लिए 11 मैच खेले है और 17.61 के औसत की मदद से 49 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
3. उमरान मलिक
उमरान मलिक भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। वो आगे चलकर भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
तेज गेंदबाज के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कोचिंग में अच्छा काम किया है। लंबे दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वह तेज गेंदबाज दिखाई देगा जो लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की गेंदबाजी कर सकता हैं।
पिछले साल आईपीएल में मलिक के पिछले प्रदर्शन की तुलना में हमने जो खास चीज देखी है, वह लाइन और लेंथ के साथ उनका कंट्रोल था, जो भविष्य के लिए उनके पक्ष में खड़ा हो सकता हैं।
4. सरफराज खान
सरफराज खान वह बल्लेबाज हैं जो वास्तव में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार और लंबे प्रदर्शन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने तीन अर्धशतक और तीन शानदार शतक लगाए थे।
अगर उन्हें अपने घरेलू प्रदर्शन के आधार पर मौका मिलता है तो वह भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व प्रभावी बल्लेबाजी क्रम में एक बेहतर खिलाड़ी बन कर उभर सकते हैं।
उन्होंने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 80.42 के शानदार औसत की मदद से 2252 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है।