मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार है। डिविलियर्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड बनाये और कई तोड़े।
वहीं जब उन्होंने अचानक से 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को काफी हैरानी हुई थी क्योंकि यह दिग्गज क्रिकेटर कुछ और साल क्रिकेट खेल सकता था।
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहे। आखिरकार उन्होंने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया।
एबी डिविलियर्स के क्रिकेटिंग करियर में 4 ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है। तो आज हम आपको उन्हीं 4 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
1. टेस्ट में एबी डिविलियर्स के नाम हैं डक पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में एक से बढ़कर एक पारियां खेली है। मिस्टर 360 डिग्री ने टेस्ट में शून्य पर आउट होने से पहले 78 पारियां खेली थी।
डिविलियर्स के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 114 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 50.66 के औसत के साथ अपने खाते में 8765 रन जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक, 2 दोहरे शतक और 46 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 278 रन है।
2. वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने वनडे में अपने देश के लिए एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ पारियां खेली है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये है। वनडे क्रिकेट में उनका दबदबा रहा है।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में डिविलियर्स के नाम सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद), सबसे तेज शतक (31 गेंद) और सबसे तेज 150 (64 गेंद) के रिकॉर्ड दर्ज हैं। कोई अन्य खिलाड़ी उनके इन रिकार्ड्स को तोड़ पाए इसकी उम्मीद ना के बराबर है।
डिविलियर्स के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 228 मैच में 53.5 के शानदार औसत की मदद से 9577 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 53 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जानें वाले खिलाड़ी
डिविलियर्स जब भारतीय मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका के लिए और आईपीएल में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्हें एक विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा चीयर किया गया।
इसकी उम्मीद बहुत कम ही है कि जितना प्यार डिविलियर्स को भारत फैंस ने उन्हें दिया है उतना ही प्यार वो किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को देंगे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 184 मैच खेले है और 151.69 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5162 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है।
4. गेंदबाज का शानदार स्पैल किया खराब
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2015 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने अपने पहले पांच ओवरों में केवल 9 रन दिए, लेकिन अपने अगले 3 ओवरों में 31 रन खर्च कर दिए।
इसके बावजूद उन्होंने 8 ओवर में 40 रन दिए जोकि अच्छा था। हालांकि उनके कोटे के अंतिम दो ओवरों में एबी डिविलियर्स ने उनका जमकर धुनाई की और 64 रन बटोर लिए।
यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा स्पैल है। इस मैच में होल्डर ने 10 ओवरों में 104 रन देकर एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस मैच में मिस्टर 360 डिग्री ने 66 गेंद में 162* रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।
उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफ्रीका ने यह मैच 257 रन के विशाल अंतर से मैच जीत लिया।