इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इसका अंदाजा इसकी फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता हैं।
इस लीग दुनियाभर के टॉप क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं कुछ युवा खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं।
इस लीग में खेलने से खिलाड़ियों को लोकप्रियता के साथ-साथ काफी पैसा भी मिलता है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आईपीएल में देखने को मिले है जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है।
ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज ना करके नीलामी से पहले अन्य टीम के साथ ट्रेड कहती हैं। आपको बता दे कि आईपीएल ट्रेड विंडो सीजन के अंत में और अगली नीलामी के बीच में हुआ है।
इसमें बीसीसीआई सभी टीमों को खिलाड़ियों को या तो पैसे के लिए या अपनी टीम के एक खिलाड़ी से ट्रेड करने की अनुमति देता हैं।
आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जो ट्रेड के जरिये दूसरे टीमों में शामिल हुए और अच्छा प्रदर्शन करके अपने गिरते हुए करियर को बचा लिया।
तो आज हम आपको उन 4 खिलड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनका करियर आईपीएल ट्रेड विंडो में ट्रेड हुआ और उसके बाद उनका गिरता हुआ करियर ऊंचाई पर चला गया।
1. शार्दुल ठाकुर, आईपीएल 2017
इस लिस्ट में टॉप पर शार्दुल ठाकुर ने अपनी जगह बनाई है। ठाकुर 2015 और 2016 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। 2015 में वो एक मैच खेले थे लेकिन 2016 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
उसके बाद 2017 में वो ट्रेड के जरिये राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में शामिल हो गए। 2017 के आईपीएल में उन्होंने 12 मैचों में 8.25 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए थे और सभी को अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इसके बाद 2018 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया और वो फ्रेंचाइजी के साथ 2021 के साथ रहे और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपने साथ जोड़ लिया था।
हालांकि वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की टीम उन्हें आईपीएल 2023 में उन्हें अपने साथ रखती है या रिलीज करती हैं।
2. राहुल तेवतिया, आईपीएल 2020
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था। हालांकि वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे।
राहुल को आईपीएल 2020 से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के साथ ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था।
उन्होंने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली है। वर्तमान में वो गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने गुजरात के लिए भी वैसा प्रदर्शन किया जैसा उन्होंने राजस्थान के लिए किया था। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 64 मैच में 7.92 के इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए है और 738 रन बनाये है।
3. हर्षल पटेल, 2021
इस लिस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स से डेनियल सैम्स हर्षल पटेल को ट्रेड किया था।
हर्षल ने आईपीएल 2021 में 15 मैच खेले और 8.14 के इकॉनमी रेट की मदद से 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और पर्पल कैप जीती थी।
इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है। वह वर्तमान में आरसीबी और भारतीय टीम दोनों का हिस्सा है।
4. रॉबिन उथप्पा, 2021
दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि वह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
उन्होंने 12 मैचों में 119.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 196 रन ही बना पाए थे। उथप्पा एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं 2021 की नीलामी से पहले उन्हें राजस्थान ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया गया था।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने 2021 में 4 मैच खेले और 136.90 के स्ट्राइक रेट की मदद से 115 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक 63 रन की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।
चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने साथ दोबारा जोड़ लिया। वहीं हाल ही में उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।