चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में एम एस धोनी की ही कप्तानी में चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस सीजन में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी।
चेन्नई ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिसमें से टीम को मात्र 4 में जीत और 9 में हार का समाना करना पड़ा है। चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
इस सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी गयी थी। हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन के कारण बीच सीजन में जडेजा ने टीम की कप्तानी दोबारा धोनी को ही सौंप दी थी।
चेन्नई की टीम में इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं टीम में कुछ खिलाड़ियों की उम्र भी थोड़ी ज्यादा हो गयी है तो हो सकता हैं कि वो आईपीएल के अगले सीजन में ना खेले।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो अगले सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दे सकते हैं।
1. एम एस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की उम्र इस समय 40 की है और 7 जुलाई को वो 41 के हो जाएंगे तो हो सकता हैं की वो अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ना दिखाई दे।
वो पिछले कई सालों से चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इस साल उन्होंने पिछले दो सीजन की तुलना में इस सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस सीजन में उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले है और 128.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 206 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. अंबाती रायडू
अंबाती रायडू को चेन्नई ने इस सीजन में 6.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके है।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है और 124.31 के स्ट्राइक रेट की मदद से 271 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक देखने को मिला है।
इस समय उनकी उम्र 36 है और उनका प्रदर्शन भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इसको देखते हुए हो सकता हैं कि वो अगले सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए दिखाई ना दे।
3. रॉबिन उथप्पा
चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉबिन उथप्पा को 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। उथप्पा ने इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में रन बनाये थे लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी।
वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले है और 134.50 के स्ट्राइक रेट की मदद से 230 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। उथप्पा का हाईएस्ट स्कोर 88 रन का रहा है जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया था।
उथप्पा 36 साल के हो चुके हैं और खराब फॉर्म से भी गुजर रहे है तो ये उनका चेन्नई की तरफ से आखिरी आईपीएल भी हो सकता हैं।
4. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने पिछले कई सालों से चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस साल भी उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (170) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस समय ब्रावो की उम्र 38 साल की है। इसी कारण ये सीजन उनका आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता हैं।
ब्रावो ने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है और 8.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्होंने 6 पारियों में 23 रन बनाये है क्योंकि वो बल्लेबाजी करने काफी नीचे आते हैं।