भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में आईसीसी वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो वो नंबर एक पर विराजमान है।
हालांकि, मौजूदा टीम उस टीम से काफी अलग है जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। इस समय मैनेजमेंट कई युवा खिलाड़ियों को आजमा रहा है।
इनमें से कुछ ही अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो भविष्य में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हो सकते हैं।
1. पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में टॉप पर पृथ्वी शॉ काबिज है। वो आगे आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम में नियमित हिस्सा बन सकते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र इस समय 35 साल है और वो दो तीन साल और इंटरनेशनल खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
वहीं शिखर 36 साल के है और वो भी एक दो साल ही क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में पृथ्वी शॉ वनडे और टी20 इंटरनेशनल में में बतौर सलामी बल्लेबाज के लिए सही उम्मीदवार है।
पृथ्वी ने भारत के लिए अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरेनशनल मैच खेले है और क्रमशः 339, 189 रन बनाये है जबकि टी20 इंटरनेशनल मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए है।
2. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शतक बनाया था। वहीं सीमित ओवरों की क्रिकेट में जब भी बड़े खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में उन्हें जो मौके मिले है उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
ऐसे में वो आगे आने वाले समय में भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर इस समय विराट कोहली खेलते है और उनकी उम्र 33 साल की है वो कुछ और साल क्रिकेट खेलेंगे।
वहीं दीपक हुड्डा अभी 27 साल के है और कोहली की जगह खेलने के लिए सही खिलाड़ी है। दीपक ने भारत के लिए अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 172.27 के शानदार स्ट्राइक रेट से 205 रन है।
इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है और 55 के औसत की मदद से 55 रन बनाये है।
3. शुभमन गिल
इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित के संन्यास लेने के बाद टेस्ट में नियमित तौर पर अपनी जगह बना सकते है।
रोहित जो अभी 35 साल के है वो दो- तीन साल ही और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले है इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। वहीं गिल की उम्र 22 साल की है और वो काफी क्रिकेट खेलने वाले है।
गिल ने अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले है और 30.47 के औसत की मदद से 579 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. अर्शदीप सिंह
युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को डेब्यू किया था ओवर 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। वो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर है।
इससे पहले भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। वो भविष्य में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम का नियमित हिस्सा हो सकते हैं।