टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो चुकी हैं। मेगा इवेंट का पहला राउंड समाप्त होने वाला है, अगले दो दिनों में यह पता चल जाएगा कि कौन सी चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में आगे बढ़ेंगी।
मेगा इवेंट से पहले, आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फैंस को कमेंटेटरों की लिस्ट के बारे में बताया गया, जो अपनी आवाज और राय के साथ मेगा इवेंट को और खास बना रहे है।
इस लिस्ट में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क जैसे कुछ दिग्गज नाम शामिल हैं।
इसमें चार ऐसे क्रिकेटर भी शामिल हैं जो कभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। तो आज हम आपको उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. डिर्क नानेस
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डिर्क नानेस इस साल के मेगा इवेंट के लिए अंग्रेजी कमेंटेटरों में से एक हैं। वो 2013 में चेन्नई टीम का हिस्सा थे।
नानेस उन कुछ क्रिकेटरों में शुमार है जिन्होंने दो देशों को रिप्रेजेंट किया है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2009 में नीदरलैंड और 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था।
नानेस के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 मैच खेले है और 7.3 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 विकेट लिए है।
वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच खेले और 7.52 के इकॉनमी रेट से 28 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
2. शेन वॉटसन
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैचों के लिए कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।
वॉटसन 2018 से लेकर 2020 तक चेन्नई टीम का हिस्सा रहे थे। 2020 के बाद उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया। इस साल वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.93 के इकॉनमी रेट से 92 विकेट लिए है।
3. इरफान पठान
इरफान पठान 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इस सीजन में वो बेंच पर ही बैठे रहे। पठान हिंदी कमेंट्री पैनल के सदस्य हैं। लोग उनको सुनना पसंद करते हैं।
बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 7.78 के इकॉनमी रेट से 80 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 120.4 के स्ट्राइक रेट से 1139 रन अपने नाम किये है।
4. सैमुअल बद्री
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व लेग स्पिनर सैमुअल बद्री मेगा इवेंट के लिए कैरेबियाई कमेंटेटरों में से एक हैं। यह स्पिनर 2014 के आईपीएल में चेन्नई टीम का हिस्सा था।
आपको बता दे कि बद्री पूर्व टी20 वर्ल्ड कप विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज हैं। लेग स्पिनर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेले है और 7.42 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए है।
वेस्टइंडीज के इस लेग स्पिनर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 52 मैच खेले है और 6.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 56 बल्लेबाजों पवेलियन की राह दिखाई है।