बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया की 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद बोर्ड ने सभी चयनकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया है।
चेतन शर्मा चयन पैनल के प्रमुख थे, लेकिन अब वह समिति का हिस्सा नहीं हैं। बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से पदों के लिए आवेदन करने का आग्रह किया।
हालांकि, कुछ क्राइटएरिया हैं जिन्हें आवेदकों को पूरा करना होगा। इनमें प्रमुख यह है कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्हें पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्हें कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए।
तो आज हम आपको चार ऐसे क्रिकेट विशेषज्ञों के बारे में आपको बताएंगे जो नियमित रूप से खेल पर अपने विचार शेयर करते रहते हैं और चयन समिति के नए सदस्य बन सकते हैं।
4. आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा नियमित रूप से भारतीय क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों के खेल का विश्लेषण करते हैं। चूंकि उनके पास खेल का काफी ज्ञान है कि चीजें कैसे काम करती हैं।
ऐसे में लोकप्रिय कमेंटेटर भारतीय टीम के चयनकर्ता की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने एक ट्विटर यूजर से आवेदन करने के लिए मना कर दिया है। हो सकता हैं कि वो अप्लाई कर दे और चयनकर्ता के रूप में नजर आये।
दाएं हाथ के बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 23 की औसत के साथ 437 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. निखिल चोपड़ा
लिस्ट में शामिल होने के लिए एक और लोकप्रिय कमेंटेटर निखिल चोपड़ा हैं। वह 48 वर्षीय रिटायर्ड क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 61 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
चोपड़ा स्टार स्पोर्ट्स और यूट्यूब चैनलों के लिए क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं। वह पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अगर वो आगे चलकर चयनकर्ता के रूप में नजर आते हैं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
इस स्पिन गेंदबाज जो 61 फर्स्ट क्लास मैच खेले है उसमें उन्होंने 35 के औसत की मदद से 151 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें वो एक भी विकेट नहीं ले सके थे। वहीं उन्होंने भारत को 39 वनडे मैच भी रिप्रेजेंट किया है और 4.20 के अच्छे 46 विकेट लिए है।
2. मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश कमेंट्री पैनल के सदस्य हैं। कार्तिक काफी समय से भारतीय क्रिकेट को फॉलो कर रहे हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने का अच्छा दिमाग है।
उनके जैसा कोई चयनकर्ता के रूप में शानदार विकल्प हो सकता हैं। पूर्व स्पिन गेंदबाज ने भारत को 37 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.07 के इकॉनमी रेट की मदद से 37 ही बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है।
कार्तिक ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच भी खेले है और 34.16 के औसत की मदद से 24 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और अपने कोटे के 4 ओवरों में 27 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।
1. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जो नियमित रूप से विभिन्न चैनलों पर अपनी राय देते रहते हैं। सहवाग के पास एक अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग भी है। उन्हें ही चयनकर्ता बनाया जाए ये हम सभी की इच्छा है।
दिग्गज क्रिकेटर के पास क्रिकेट का काफी अनुभव है और ऊपर से उन्होंने अलग-अलग देशों में काफी क्रिकेट खेली है। तो, वह इस समिति में एक एसेट हो सकते हैं।
सहवाग के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 374 मैच (104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच) खेले है और 17,253 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 38 शतक, 2 तिहरे शतक, 7 दोहरे शतक और 72 अर्धशतक जड़े है।