क्रिकेट का कोई सा भी फॉर्मेट हो भारतीय टीम टॉप पर है। भारत को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती हैं। भारतीय टीम में पिछले कई सालों से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है।
इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत में देश का रुतबा बढ़ाया है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिन्हें भारतीय टीम में आने का मौका मिले लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम से बाहर हो गए।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन कुछ खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है। ये खिलाड़ी इतने टैलेंटेड है कि उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए।
तो आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका मिलना चाहिए।
1. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में लंबे कद के तेज गेंदबाज इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वो भारत के लिए शुरुआत में तीनों फॉर्मेट में खेलते थे। हालांकि पिछले कुछ सालों से वो टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आ रहे थे।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल खेला था और इस समय टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले है और ऐसे में टेस्ट में उनको एक और मौका मिलना चाहिए। ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले है और 32.41 के औसत की मदद से 311 विकेट लिए है।
2. टी नटराजन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में मौका मिला था।
इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाई है लेकिन उनका करियर चोटों से भरा हुआ है और इससे उनके प्रदर्शन पर भी काफी फर्क पड़ा है। वो अपनी परफेक्ट यॉर्कर के लिए जानें जाते हैं।
वो काफी टैलेंटेड है और उन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल करना चाहिए। वो जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन आकर सकते हैं। बाएं और दाएं हाथ का ये गेंदबाजी कॉम्बिनेशन शानदार रहेगा।
टी नटराजन ने भारत के लिए अभी तक 1 टेस्ट, 2 वनडे, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 3, 3, 7 विकेट अपने नाम किये है।
3. नितीश राणा
बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। ये भारतीय बल्लेबाज पिछले कई आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन आकर रहा है।
नितीश ने 2021 में श्रीलंका के दौरे पर सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 15 रन बनाये है।
वहीं एक वनडे मैच में उनके बल्ले से 7 रन निकले थे। इस दौरे के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। इस टैलेंटेड बल्लेबाज को अपने आपको साबित करने के लिए दोबारा मौका मिलना चाहिए।
राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 91 मैच खेले है और 134.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2181 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी जड़े है। वर्तमान में वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।