आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब प्रद्रर्शन किया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में ऐसा प्रदर्शन करेगी जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
2021 में जहां टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2022 में टीम 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
इस सीजन में टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
हालांकि फिर भी टीम उन्हें रिटेन करने का फैसला कर सकती हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती हैं।
1. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता के लिए ऑलराउंडर वेंकेटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8 करोड़ में रिटेन कर लिया था।
कोलकाता ने उन्हें 2021 के दूसरे हाफ में खेलने का मौका दिया। उन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अय्यर ने 2021 के आईपीएल में 10 मैच खेले थे और 128.47 के स्ट्राइक रेट की मदद से 370 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 4 पारियो में मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
वहीं इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसके अलावा उनके बल्लेबाजी स्थान को लेकर भी काफी छेड़छाड़ की गयी थी। उन्हे 2 मैचों से भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
वेंकेटेश अय्यर ने इस सीजन में 12 मैच खेले और 107.69 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 182 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला।
2. वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2021 में 17 मैचों में 6.58 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए थे। उनके इसी अच्छे प्रदर्शन के चलते केकेआर ने उन्हें 8 करोड़ में रिटेन किया था।
कोलकाता ने आईएपीएल 2022 में उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए। उन्हें इस सीजन में कुछ मैचों के लिए भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने आईपीएल 2022 में 11 मैच खेले और 8.51 के इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने का फैसला कर सकती हैं।
3. सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
बिलिंग्स ने इस सीजन में केकेआर के लिए 8 मैच खेले और 122.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 169 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 36 रन रहा है।
विकेटकीपिंग एबिलिटी और मिडिल आर्डर में टीम को मजबूती देने की वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें एक और मौका दे सकती हैं।
सैम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 30 मैच खेले है और 129.64 की मदद से 503 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।