क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के प्रबल विरोधी रहे है। वहीं एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 2 बार हो चुका हैं।
ग्रुप चरण के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इसके ठीक एक हफ्ते बाद, पाकिस्तान ने सुपर फोर राउंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 5 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।
तो आज हम आपको पाकिस्तान के उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और रातोंरात सुपरस्टार बनकर उभरे है।
1. मोहम्मद नवाज
बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने इस लिस्ट में अपना नाम टॉप पर बनाया है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए सुपर फोर के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने मैच में 20 गेंद में 42 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया था। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.20 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने एक शानदार कैच भी पकड़ा है।
नवाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 7.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 32 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 15 पारियों में 144.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 166 रन बनाये है।
2. फखर जमान
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तो फखर ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच में 106 गेंद में 114 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 338 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवरों में 158 के स्कोर पर सिमट गयी और पाकिस्तान ने यह मैच 180 रन से अपने नाम कर लिया। फखर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
फखर ने अभी तक 62 वनडे मैच खेले है और 45.31 के औसत की मदद से 2628 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। वनडे में उनके नाम 7 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
3. शाहीन अफरीदी
इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी उसमें अफरीदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अफरीदी ने उस मैच में भारत के टॉप आर्डर को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 31 रन देते हुए केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था।
इस शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन ही बनाने में कामयाब हो सका था। लक्ष्य का पीछा करनी उतरी पाकिस्तानी टीम ने यह मैच बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतकों की मदद से जीत लिया।
अफरीदी इस मैच से पहले भी एक स्टार थे, लेकिन भारत के खिलाफ इस प्रदर्शन ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में सुपरस्टार बना दिया। शाहीन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 47 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।