एशिया कप 2022 टूर्नामेंट 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
वहीं जब आखिरी बार 2018 में एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला गया था तब भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
शिखर धवन ने एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 5 मैच में 68.40 के औसत की मदद से 342 रन बनाये है। इस एडिशन में उन्होंने 2 शतक लगाए है।
उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया था। उनके साथ, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और अन्य लोगों ने टूर्नामेंट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
इस बीच, कुछ भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी पहचान नहीं बना सके। उनमें से कुछ इस साल के एडिशन का भी हिस्सा हैं और भारतीय टीम के लिए मैच विजेता बन सकते हैं।
तो आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 2018 के एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे लेकिन 2022 के एशिया कप में मैच विजेता हो सकते हैं।
3. दीपक चाहर
दीपक चाहर 2018 एशिया कप में भारत की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, स्टार भारतीय हार्दिक पांड्या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
उनकी जगह चाहर को टीम में शामिल किया गया। उन्हें टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिल सका और उसमें वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
चाहर ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले मैच में चार ओवरों में 9.25 के इकॉनमी रेट से 37 रन खर्च करते हुए मात्र एक विकेट लिया। वह 2022 एशिया कप के लिए मुख्य भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वह चोट के कारण कई महीनों तक एक्शन से बाहर रहे थे। चाहर को भारतीय चयनकर्ताओं ने स्टैंड बाई पर रखा है। दीपक को अगर 2022 के एशिया कप में खेलने का मौका मिलता है तो वो भारत के लिए मैच विजेता बन सकते हैं।
2. युजवेंद्र चहल
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2018 एशिया कप में भारत के लिए ठीक ठाक काम किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले और 6 बल्लेबाजों को आउट किया है।
हालांकि, टीम को उनके कद के गेंदबाज से ज्यादा उम्मीद होगी। इस साल वह भारत के लिए अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
वह आगामी एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम चहल से टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी।
चहल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 8.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 79 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 67 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.23 के इकॉनमी रेट और 26.4 के औसत की मदद से 118 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
1. रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले कई सालों से भारतीय टीम के मुख्य सदस्य रहे हैं। हालांकि, 2018 एशिया कप में भारत के लिए उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा।
उन्होंने एशिया कप 2022 में 4 मैच खेले और 24 के औसत की मदद से 48 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4.45 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट चटकाए।
गेंदबाजी तो उनकी बेहद शानदार रही थी पर जडेजा 2022 एशिया कप में भारत के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
जडेजा ने इस साल अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 146.90 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए है।