एशिया कप 2022 27 अगस्त से यूएई में शुरू होगा और 11 सितंबर को खेला जाएगा। 27 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के साथ एशिया कप के 15 वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसमें मेजबान श्रीलंका टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
इसमें हिस्सा लेने वाले सभी नेशन इस बात को साबित करने की पूरी कोशिश करते हैं कि वे एशिया में नंबर 1 साइड हैं। प्रत्येक टीम के खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
एशिया कप के अब तक के 38 वर्षों के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
तो आज हम आपको एशिया कप के इतिहास में शीर्ष 3 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के बारे में बताने जा रहे है।
3. शोएब मलिक- 143(127) बनाम भारत (2004 एशिया कप)
2004 के एशिया कप में सबसे यादगार पारियों में से एक शोएब मलिक के बल्ले से देखने को मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इस मैच में पाकिस्तान का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया और मलिक बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने 127 गेंद का सामना करते हुए 143 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस शानदार पारी की मदद से पाकिस्तान 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 300 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन ही बना पाने में सफल हो पायी और पाकिस्तान ने यह मैच 59 रन से अपने नाम कर लिया।
2. यूनिस खान- 144(122) बनाम हांगकांग (एशिया कप 2004)
इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में सफल हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 51 रन तक के स्कोर पर पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यूनिस खान, जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये थे उन्होंने मलिक के साथ 223 रनों की साझेदारी की।
यूनिस खान ने 122 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 144 रन की पारी खेली। उनके अलावा शोएब मलिक ने भी 118 (110) रन की शतकीय पारी खेली थी।
इन दोनों की पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 343 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 44.1 ओवर में 165 पर ढेर हो गयी और डकवर्थ लुइस नियम के तहत 173 रन के विशाल अंतर से मैच हार गयी।
1. विराट कोहली – 183 (148) बनाम पाकिस्तान (एशिया कप 2012)
इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर काबिज है। निस्संदेह एशिया कप के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक विराट कोहली के बल्ले से 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ निकली थी।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की मदद से 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 329 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि गंभीर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आये और तेंदुलकर के साथ 133 रन की साझेदारी की।
इसके बाद सचिन 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट ने तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 172 रन की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित 68 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि कोहली नहीं रुके और उन्होंने इस मैच में 148 गेंद में 22 चौको और 2 छक्कों की मदद से शानदार 183 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया।