माइकल वॉन आए दिन भारतीय मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। वो लगातार भारतीय खिलाड़ियों और टीम को निशाना बनाते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया लेकिन यहां उन्हें मुहतोड़ जवाब मिला। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच देखने को नहीं मिला।
आकाश चोपड़ा ने माइकल वॉन को जबरदस्त तरीके से दिया जवाब
माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया और इसमें उन्होंने बताया कि आईपीएल की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेला गया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”आईपीएल टीमें प्लेन्स की सुविधा दे रही है… यूएई में 6 दिन के क्वारंटाइन की जरूरत है….. प्रतियोगिता शुरू होने में 7 दिन बचे हैं!!! मुझे ये मत बताओ कि टेस्ट को कैंसिल करना का कोई और कारण है, कारण सिर्फ आईपीएल है।”
उन्होंने यहां साफ तौर पर आईपीएल पर निशाना साधा और बताया कि इसी वजह से मैच कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह बात भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
उन्होंने इस बात पर शानदार तरीके से जवाब दिया। उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में लिखा,” इंग्लैंड ने इन्हीं परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका से अपना टूर रद्द कर दिया था और वो कारण महामारी के फैलाव की वजह से होने वाली दिक्कतें थी।”
England called off their tour to SA in similar circumstances i.e. Uneasiness over a COVID outbreak. #JustSaying https://t.co/UtDM23VXrJ
— Wear a Mask. Get Vaccinated, India (@cricketaakash) September 11, 2021
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी को जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड भी ऐसा कर चुका है और भारत ने भी उन्हीं कारणों को ध्यान में रखा है।
इंग्लैंड के कई प्रशंसकों का मानना है कि भारतीय टीम ने टेस्ट मैच को आईपीएल से ज्यादा महत्व दिया है। हालांकि, बीसीसीआई के वाईस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस विषय में बात करते हुए बताया कि यह निर्णय चर्चा करते हुए लिया गया था।
उन्होंने कहा कि अंतिम मैच को रद्द करने का निर्णय ईसीबी अध्यक्ष, सीईओ, बीसीसीआई प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, ट्रेजरर, जॉइंट सेक्रेटरी, कप्तानों और मुख्य खिलाड़ियों से चर्चा करके ही लिया गया है।
इसी वजह से किसी पर भी अब इल्जाम लगाकर कोई अर्थ नहीं है। भारतीय टीम प्रतियोगिता में पहले से आगे था और इंग्लैंड के लिए श्रृंखला जीतना नामुमकिन था। यहां से सिर्फ भारतीय टीम की जीत होती या प्रतियोगिता ड्रॉ होती।