दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह पिता बन गए है। उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया है।
इस बात की जानकारी युवराज सिंह ने अपने फैंस और ट्वीट करते हुए दी। युवराज ने बताया कि उनकी पत्नी को एक बेटा पैदा हुआ है।
❤️ @hazelkeech pic.twitter.com/IK6BnOgfBe
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक लड़के का आशीर्वाद दिया है।
हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी गोपनीयता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में छोटे का स्वागत करते हैं।”
वहीं हेज़ल ने भी अपनी खुशी का इजहार इसी पोस्ट के जरिये किया है।
आपको बता दे कि युवराज और हेज़ल पहली बार 2011 में एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिले थे। उसके बाद इन दोनों की मुलाकात 3 साल बाद 2014 में हुई थी। दोनों फिर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने फिर एक दूसरे को प्यार करने लगे।
इसके बाद 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। हेज़ल बॉडीगार्ड, मैक्सिमम बांके की क्रेजी बारात जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वहीं युवराज के करियर की बात की जाए तो इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट में भारत को 304 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 36.55 के औसत के साथ 8701 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 111 विकेट लिए है।
युवी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान वो 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए है। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 7.06 के इकॉनमी रेट से 28 विकेट चटकाए है। युवराज ने 40 टेस्ट में भी भारत को रिप्रेजेंट किया है और 33.92 के औसत के साथ 1900 रन बनाये है।
युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में और 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2011 की वर्ल्ड कप जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उन्हें कैंसर था फिर भी वो खेले।
युवराज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो कई फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 132 मैच खेले है और 129.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2750 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.43 के इकॉनमी रेट से 36 विकेट हासिल किये है। 10 जून 2019 को युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
वो अब कनाडा टी20 लीग और रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए नजर आते है।