कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाज़ी करने वाले, कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करने वाले कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर रसूल उनसे काफ़ी प्रभावित हुए है।
21 साल के इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ एक गेंद 151.03 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी थी और इसी के साथ वो इस सीज़न में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए है। रसूल ने बताया कि वह पहले 500 या हजार रुपये की फीस के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट से खेला करते थे।
टेनिस गेंद हल्की होती है और गति हासिल करने के लिए आपको एक्स्ट्रा कोशिश करनी पड़ती है। इस खिलाड़ी ने टेनिस गेंद से खेलकर ताकत और गति प्राप्त की है। हैदराबाद के लिए आईपीएल के डेब्यू मैच में उमरान ने 24 में से 11 गेंदों की रफ्तार 145 किलोमीटर से अधिक की गति से फेंकी थी।
रसूल ने एक इंटरव्यू में कहा मैंने उन्हें नेट्स में खेला तो वह तेज गति से गेंदबाज़ी कर रहे थे। वो बहुत तीखे (तेज) नज़र आ रहे थे लेकिन आईपीएल एक अलग तरह का मंच है। इतने बड़े मंच पर उन्हें इस तरह से खेलते हुए देखर मुझे बहुत प्राउड महसूस हो रहा है।
21 साल के उमरान के लिए आईपीएल तक का सफर मुश्किलों से भरा हुआ था। उमरान के पिता अब्दुल मलिक फल और सब्जियों की दुकान लगाते है। उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था
जब कभी-कभार उमरान रात को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने जाते थे, तो अब्दुल मलिक बेटे का पीछा किया करते थे ताकि उमरान गलत संगति पड़ जाए। जम्मू-कश्मीर के लिए सिर्फ़ दो मैच खेलने वाले उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
जम्मू कश्मीर के मेंटर इरफान पठान उमर से काफ़ी खुश नज़र आ रहे है। इरफान ने उमरान को लेकर कहा, ‘जिस तरह से विकेटकीपर उनकी गेंदों को पकड़ रहा था, उससे आप उनकी गति का अंदाज़ा लगा सकते है।
वह बेहतरीन तेज गेंदबाज़ है और किसी युवा गेंदबाज़ की तरह उसे बल्लेबाजों को हिट करना, उनकी थाई पैड पर गेंद मारना अच्छा लगता है। लैंडिंग के दौरान उनकी गेंदों में उछाल ज़्यादा रहती थी।
इसलिए हमने इस पर काम उनके साथ काम किया है। उमरान से पहले जवागल श्रीनाथ, वरुण आरोन और जसप्रीत बुमराह भी 150 किमी की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर चुके है।