साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से वनडे मैच के साथ होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। वाशिंगटन सूंदर और कुलदीप लगभग एक साल के बाद दोबारा भारतीय टीम में वापसी कर रहे है।
ऋषि धवन को मौका मिलने की उम्मीद थी पर ऐसा नही हुआ। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी।
2021-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद थे। उन्होंने 8 मैचों में 76.33 की औसत से 458 रन अपने नाम किये थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
ऋषि धवन ने 2016 में धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
सीनियर ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से चयन समिति का ध्यान अपनी ओर खींचा है और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी कहा था कि भविष्य में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम में पहली बार शामिल किया जा गया है।
वो पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इसके अलावा घुटने की सर्जरी करा चुके रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव की भी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में बरकरार किया गया है लेकिन वह बुमराह के साथ आराम पर हैं।
टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के दोनों प्रारूप की सीरीज में खेलेंगे।
इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक पांड्या अभी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है।
उनकी जगह दीपक हुडा ने अपनी जगह बनाई है। चोट के बाद रोहित शर्मा की वापसी होगी और वो भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
वेस्टइंडीज सीरीज के 3 वनडे अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जानें है जबकि 3 टी20 इंटरनेशनल मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में होंगे।