इंडियन प्रीमियर लीग 2021 डेविड वार्नर के लिए बहुत खराब गया था। बीच टूर्नामेंट में उनसे कप्तानी छीन ली गयी और बाद में प्लेइंग XI से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में वार्नर ने जमकर रन बनाये और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी अदा की।आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में वार्नर जरूर शामिल होंगे।
ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगले साल वह आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
सनराइजर्स हैदराबाद या किसी भी आईपीएल टीम ने अभी तक अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है, लेकिन वॉर्नर के साथ इस साल जो कुछ भी हुआ।
उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनको रिलीज किया जाना तय माना जा रहा है। अब ऐसे में वॉर्नर किन फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल सकते हैं, इस पर सहवाग ने अपनी राय दी है।
सहवाग ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अगले साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है।
उनके पास बाकी टीमों से पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका रहने वाले है, ऐसे में वह वॉर्नर को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
वार्नर के रूप में उन्हें सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छा कप्तान भी मिल सकता है। दोनों में से एक टीम डेविड वॉर्नर को जरूर अप्रोच करने की सोचेगी।’
वहीं पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कहा है कि, ‘अगर टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर इतना अच्छा नहीं भी खेलते तो भी आईपीएल ऑक्शन में वो आग लगाते।’
डेविड वार्नर की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले है और 146.70 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 289 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले है।
इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 89 नाबाद था जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। फाइनल मैच में उन्होंने 38 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ वो इस वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
इस वर्ल्ड कप में उनसे ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बनाये थे। उन्होंने 6 मैचों में 126.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाये और 4 अर्धशतक भी जड़े।