टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिये कह दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद वह सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी करना छोड़ देंगे। टी 20 वर्ल्ड कप भी अब ख़त्म होने की कगार पर है।
ऐसे में सवाल उठ रहे है कि वर्ल्ड कप के बाद भारत का अगला टी20 कप्तान कौन बनेगा। अगले कप्तान को लेकर कई खिलाड़ी दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि सहवाग ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तानी का प्रबल दावेदार बताया है और उन्होंने रोहित को कप्तानी का सबसे प्रबल दावेदार क्यों बताया है। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभालनी चाहिए।
उन्होंने अपने फेसबुक वॉच शो वीरूगिरी डॉट कॉम पर एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया,
‘मेरी नज़र में कप्तानी के लिए कई दावेदार हैं लेकिन मेरा मानना है कि रोहित सबसे बड़े दावेदार हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए एक कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इसलिए मेरे राय में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के अगले कप्तान होने चाहिए।’
हाल ही में रिपोर्ट्स में कहा जा रहा ही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम करने का मौका दिया जा सकता है और टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अगर राहुल कप्तान बने भी तो वह केवल इसी सीरीज के लिए ही कमान संभालेंगे।
आपको बता दे अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ हुए मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया भारत की तरफ़ से रोहित शर्मा और केएल ने अर्धशतक जड़े।
उनके अलावा अंतिम ओवरों में पंत और हार्दिक ने भी छोटी लेकिन बेहतरीन पारियां खेली। इन चारों की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 66 रन से मैच हार गयी।
इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा है बशर्ते भारत अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीते और अफगानिस्तान किवी टीम को मात दे दे।