भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पहला मैच खेलने से पहले कहा कि युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा न बनाना मुश्किल फैसला था।
लेकिन यूएई की धीमी पिचों पर गेंदबाज़ी में रफ्तार के कारण राहुल चाहर को उनकी जगह टीम में जगह दी गयी थी। साथ ही साथ चयन समिति की बैठक में उनकी निरंतरता पर भी चर्चा की गयी।
कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए मुश्किल फैसला था लेकिन हमने राहुल चाहर को इसलिए टीम में शामिल किया क्योंकि पिछले कुछ सत्र में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करके दिखाई है.
साथ ही साथ वह रफ्तार के साथ गेंदबाज़ी करते है। हमने चयन समिति की बैठक में चाहर के प्रदर्शन में निरंतरता पर भी बात की।”
उन्होंने कहा , ‘हमें लगता था कि टूर्नामेंट में विकेट धीमे होते जायेंगे। ऐसे में अधिक रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले धीमे गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों को परेशान करने में सफल हो सकते थे।
राहुल ऐसा गेंदबाज़ है जो विकेट लेने की कला को जानता है। चहल को टीम में जगह न देने का फैसला काफ़ी मुश्किल था लेकिन वर्ल्ड कप टीम में संख्या सीमित रहती है और हर कोई टीम में जगह नहीं बना सकता।’
तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार जो आईपीएल 2021 में अच्छी फॉर्म में नहीं थे और उनको इतनी स्विंग भी नहीं मिली थी।
उनका भी बचाव करते हुए कोहली ने कहा , ‘उनका इकॉनमी रेट शानदार रहा है। दबाव के हालात में अनुभव काफ़ी अहम रहता है।
हैदराबाद के ख़िलाफ़ आईपीएल के हमारे आखिरी मैच में हमने देखा कि किस तरह उसने एबी डिविलियर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने गेंदबाज़ी करके दिखाई जो दुनिया में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक दो या तीन फिनिशर्स में से एक मानें जाते हैं।’
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। भारतीय टीम अपने ग्रुप में शामिल दो अन्य बड़ी टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई। 17 अक्टूबर से ओमान और पापुआ न्यू गिनी के मैच साथ ये टूर्नामेंट शुरू हुआ था।
टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला गया और इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा था।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ करते हुए 10 विकेट से हार गया था। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।