टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही सोशल मीडिया के जरिये ऐलान कर दिया था कि टी20 कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने कहा था कि वह टेस्ट और वनडे में कप्तानी करते रहेंगे।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह वनडे में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। मीडिया में ऐसी खबरे आ रही है कि उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का सीमित ओवरों के क्रिकेट का कप्तान बनाए जा सकता है।
अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ नेशनल सलेक्टर्स की मींटंग होगी और इस मीटिंग में विराट की वनडे कप्तानी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पीटीआई की खबर के अनुसार विराट के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में एक और असफलता के बाद सीमित ओवरों में कप्तान के तौर पर विराट के फ्यूचर पर सवाल खड़ा हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग 11 महीने रह गए हैं और इस साल (2021) भारतीय टीम किसी वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए रोहित को आराम दिया जाएगा।
इस पर उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम तय की जाएगी। रोहित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वो इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं करेंगे।
परमानेंट टी20 कप्तान के रूप में यह उनकी पहली सीरीज हो सकती है।’ कुछ सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (3 से 7 दिसंबर) में होने वाले दो टेस्ट मैचों से रेस्ट ले सकते हैं।
इसका मतलब जिन्हें टी20 में रेस्ट दिया जाएगा, वे टेस्ट मैचों में वापसी करेंगे। कुछ खिलाड़ियों को छोटे फॉर्मेट के लिए टीम में जगह दी जाएगी और उन्हें दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले (न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान) रेस्ट मिलेगा।
मौजूदा घरेलू सत्र में भारत सिर्फ तीन वनडे मैच (फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेलेगा। बीसीसीआई ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप से पहले दो साल की प्लानिंग लेकर चलना चाहता है। हालांकि वो नए कप्तानी की घोषणा करने में ज़्यादा जल्दबाज़ी में नहीं है।
जून 2022 तक भारत घरेलू सत्र में 17 टी20 और सिर्फ तीन वनडे मैच खेलेगा। ऐसे में उम्मीद कम की जा रही है कि सिर्फ तीन मैचों के लिए वनडे टीम का कोई अलग कप्तान बनाया जाये।
भारतीय टीम इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगी और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कोहली खुद ही कप्तानी छोडेंगे या बीसीसीआई उनसे कहेगा। किसी भी कंडीशन में उनके लंबे समय तक वनडे टीम की कप्तानी करने की उम्मीद कम ही है।