रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बाद कहा था कि इस सीज़न के बाद वो आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।
आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 4 विकेट से हारने के बाद फ़िर आरसीबी का और बतौर कप्तान विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
अगले सीज़न में विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली की आईपीएल में कप्तानी की बात करें तो वो 2013 में आरसीबी के कप्तान बने थे।
तब से लेकर अब तक उन्होंने 140 मैचों में टीम की कमान संभाली है। जिसमें से टीम को 64 में जीत और 70 मैचों में हार मिली है। वहीं 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।
साल 2008 से आरसीबी अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पायी है और कोहली साल 2008 से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए है। दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी की कप्तानी करते हुए कोहली ने अपने पहले मैच में 39 रन बनाये थे।
बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में भी उन्होंने 39 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली ने इस सीज़न में 15 मैच खेले और 28.92 की औसत से 405 रन बनाने के साथ-साथ 3 अर्धशतक भी लगाए है।
वहीं मैच हारने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘”इस टीम के कप्तान के तौर पर मैंने ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया है। जहां युवा खिलाड़ी अपने आप को एक्सप्रेस कर सकते है।
मैंने हर साल इस टीम के लिए अपना 120 प्रतिशत देता हूँ और आगे भी एक खिलाड़ी के तौर पर देता रहूंगा। आने वाले सालों में हम अपने अच्छे काम को करते रहेंगे और एक अच्छी टीम बनाते रहेंगे।
जैसा मैं पहले भी कह चुका हूँ कि मैं खुद को किसी और टीम के लिए खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा और मैं आज भी इसी बात पर कायम हूँ। मेरे लिए वफ़ादारी बाकी सभी चीज़ों से ज़्यादा ज़रूरी है।”