• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, May 21, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

हार्दिक पांड्या के बयान पर भड़के विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा, शुक्र मनाओ वर्ल्ड कप खेल पाए

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
February 4, 2022
in News
0
हार्दिक पांड्या के बयान पर भड़के विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा, शुक्र मनाओ वर्ल्ड कप खेल पाए

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था और पीठ की चोट के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में गेंदबाजी नहीं करनी थी।

हार्दिक पांड्या ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने खुद को गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया, तो वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।

हार्दिक पांड्या को शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्हें फिटनेस चिंताओं के बावजूद 2021 टी 20 आई विश्व कप के लिए चुना गया- राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हालांकि हार्दिक पांड्या के बयान को सही नहीं बताया।

उनका मानना ​​​​है कि टीम मैनेजमेंट ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं के बावजूद मार्की इवेंट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया था।

राजकुमार शर्मा का मानना ​​है कि खिलाड़ी को इसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए।

राजकुमार शर्मा ने यूट्यूब चैनल खेलनीति पर कहा, “चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हार्दिक का समर्थन किया।

उन्होंने जो कहा वह नामसझी वाला बयान है। आपको शुक्रगुजार होना चाहिए कि फिटनेस समस्याओं के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए आपको चुना।”

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश ही रहा।

अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेली थी।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंदों में 11, न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में 23 और अफगानिस्तान के खिलाफ 13 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये थे।

28 वर्षीय हार्दिक ने संयुक्त अरब अमीरात में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 5 मैच खेले थे जिसमें से केवल 2 में हार्दिक ने गेंदबाजी कराई थी।

इन दोनों मैचों में गेंदबाजी कराते समय वह पूरी तरह से लय में नहीं थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

कप्तान ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए जरूर पूछा होगा, तो ऐसे बयान देने का कोई मतलब नहीं- निखिल चोपड़ा

राजकुमार शर्मा के साथ उसी वीडियो में बोलते हुए भारत के पूर्व स्पिनर निखिल चोपड़ा ने भी कहा कि हार्दिक पांड्या को ऐसा बयान देने से बचना चाहिए था।

उन्होंने सुझाव दिया कि कप्तान ने हार्दिक पांड्या से जरूर पूछा होगा कि क्या वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।

निखिल चोपड़ा ने यह भी माना कि चयन समिति को इस बात की पुष्टि करनी चाहिए थी कि हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप से पहले ही बल्लेबाज के रूप में चुना गया था।

उन्होंने कहा, “चयनकर्ताओं को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट करना चाहिए था कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में चुना है और केवल तभी गेंदबाजी करेंगे जब उनका शरीर अनुमति देगा।

पांड्या की ओर से अब इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है। कप्तान ने उनसे गेंदबाजी करवाने से पहले जरूर पूछा होगा।”

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। प्रतियोगिता के बाद हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में आ गए.

क्रिकेट जगत के कई लोगों ने कहा था कि ऑलराउंडर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे।

हार्दिक पांड्या के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए, निखिल चोपड़ा ने कहा कि खिलाड़ी को लगा होगा कि उन्हें भारत के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के लिए टारगेट किया जा रहा है।

चोपड़ा ने कहा कि कई बार एक खिलाड़ी को निशाना बनाया जाता है जब टीम का प्रदर्शन खराब होता है। उन्हें लगता है कि आईसीसी इवेंट से भारत के बाहर होने के बाद ऑलराउंडर वह खिलाड़ी हो सकता था।

निखिल चोपड़ा ने कहा, “हार्दिक ने सोचा होगा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

कई बार जब टीम खराब प्रदर्शन करती है तो कोई एक खिलाड़ी सवालों के घेरे में आ जाता है। इस बार पांड्या के साथ ऐसा हो सकता था।”

हार्दिक को आईपीएल 2022 के सीजन के लिए नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है। राशिद खान और शुभमन गिल भी इस साल अहमदाबाद की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं।

हार्दिक पांड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में सिर्फ मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 92 मैच में 153.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1476 रन बनाए और 9.06 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट अपने नाम किये है।

Previous Post

हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा लोगों को लग रहा था मेरा करियर ख़त्म हो चुका है

Next Post

आईपीएल की मेगा नीलामी में 5 भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने एक विदेशी के रूप में करवाया रजिस्ट्रेशन

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
आईपीएल की मेगा नीलामी में 5 भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने एक विदेशी के रूप में करवाया रजिस्ट्रेशन

आईपीएल की मेगा नीलामी में 5 भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने एक विदेशी के रूप में करवाया रजिस्ट्रेशन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV