विराट कोहली ने अक्टूबर में कहा था कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने एक और एलान किया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूपम में आईपीएल 2021 का सीज़न उनका आखिरी सीज़न होगा।
उनके इस फैसले की वज़ह से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था और साथ ही साथ कोहली ने कहा वो आखिरी दम तक आरसीबी की तरफ़ से ही खेलेंगे।
बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने को लेकर कोहली ने अपने दोस्त एबी डिविलियर्स से बात की और उन्हें बताया कि उनको एक शांतिपूर्ण माहौल चाहिए था जिसके लिए उन्होंने कपत्नी छोड़ने का ये फैसला लिया है।
विराट कोहली ने कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस बारे में एबी से साल 2019 में बात कर चुका हूँ और ये पुरानी बात है।
आईपीएल के साथ मैं एक ऐसा स्पेस चाह रहा था जहां मुझे शांति मिले। इस बारे में हमने बातचीत की और फ़िर मैंने सोचा कि मैं एक साल और कप्तानी करूँगा।
साल 2020 में चीजें काफ़ी बेहतर हुई। उस स्टेज में मैं अपने आपको थोड़ा रिलैक्स महसूस कर रहा था।”
एबी डिविलियर्स ने कोहली की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘विराट कोहली कमाल की कप्तानी करते है और उनके अंडर में खेलना एक सम्मान की बात है।
मैं उसका फैन हूं क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम और आईपीएल का काफ़ी प्रेशर वो झेल चुके है और मुझे लगता है कि इस माहौल में वह थोड़ा एन्जॉय कर सकते है।
इसे इस तरह से आप समझ सकते है कि भारतीय क्रिकेट से दूर रहते हुए आईपीएल में दोस्तों के साथ टी20 क्रिकेट में थोड़ी मस्ती करना और फिर भारत के लिए सभी फॉर्मेट में पूरे प्रेशर के साथ खेलना बहुत बड़ी बात होती है।’
कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और वहीं आईपीएल 2021 में टीम फ़िर प्लेऑफ में पहुंच गयी थी।
इसके बाद कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया और साउथ अफ्रीका दौरे के बाद में टेस्ट कप्तानी से भी हटने का फैसला कर लिया।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मैच में शानदार पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था और भारत की जीत में योगदान दिया था।