भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले को शेल्डन कॉट्रेल ने बिल्कुल सही साबित किया। उन्होंने ईशान किशन को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उसके बाद रोहित और कोहली ने 49 रन की साझेदारी निभाई। 59 के स्कोर पर रोहित 19 रन के निजी स्कोर पर स्पिनर रॉस्टन चेस की गेंद पर आउट हो गए।
रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये और उन्हें भी रॉस्टन चेस ने 8 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बना दिया।
इस बीच कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक लगाया लेकिन 52 रन के निजी स्कोर पर वो भी चेस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने 37 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत्त स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।
इस बीच 182 के स्कोर पर वेंकेटेश 18 गेंद में 33 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत ने भी 28 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला।
अंत में पंत और वेंकेटेश की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रॉस्टन चेस ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा तेज गेंदबाज शेफर्ड और कॉट्रेल को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 36 गेंद में नाबाद 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। पूरन और पॉवेल की बेहतरीन पारी भी वेस्टइंडीज टीम को जीत नहीं दिला सकी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 1-1 विकेट रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किये।