मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने अपनी टीम में तीन परिवर्तन किए थे।
टॉस के समय कप्तान कोहली ने कहा ” हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह हार्ड विकेट दिख रहा है और बहुत अधिक घास नहीं है।”
“सूरज निकलने के साथ यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा बन जाना चाहिए। रहाणे को पांचवें दिन चोट लगी थी, जडेजा के दाहिने हाथ में सूजन है और इशांत को भी चोट लगी है। इसलिए जयंत यादव, सिराज को मौका मिला है।”
“हमें बस सभी चीजे ठीक उसी तरह करनी हैं जैसे कानपुर में किया था। 5वें दिन पर अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड को श्रेय दिया जाना चाहिए। अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम घरेलु स्थिति का फायदा उठाने की स्थिति में पहुंच सकते हैं।”
डेरिल मिशेल इस टेस्ट के लिए केन विलियमसन की जगह लेने वाले खिलाड़ी हैं। टॉम लेथम इस मैच में कप्तान के रूप में विलियमसन की जगह ले रहे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में 37 ओवरों में 111 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत की तरफ से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
हालांकि इसके बाद कीवी टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवरों में 80 के ही स्कोर पर पहले शुभमन गिल (44), फिर चेतेश्वर पुजारा और कोहली को आउट करके न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई।
चेतेश्वर पुजारा 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हुए और विराट कोहली ने 4 गेंद खेली और बिना रन बनाए एजाज पटेल का शिकार बने। एजाज पटेल ने 13 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए हैं
बारिश के कारण आज का खेल काफी देर से शुरू हुआ और लगभग 2 घंटे का खेल बर्बाद हो गया। खबर लिखे जाने के समय चाय काल तक श्रेयस अय्यर 7* और मयंक अग्रवाल 52* की जोड़ी क्रीज पर थी।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से केवल एजाज पटेल ही सफलता हासिल कर सके हैं बाकी गेंदबाजों में टीम साउथी और काइल जेमिसन ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन उनके हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के हिसाब से यह मुकाबला भारत के लिए काफी जरूरी है क्योंकि आगे विदेशी दौरे होने हैं अतः भारत को घरेलू परिस्थितियों में जीतना ही पड़ेगा।
वह मुकाबले को ड्रॉ कराने या हारने की सूरत में अपने फाइनल में पहुंचने के चांसेस कम कर देंगे। वहीं न्यूज़ीलैंड अगर यह मैच ड्रा भी करा लेता है तो यह उसके लिए फायदा होने वाला है।