पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार की वजह कई पूर्व क्रिकेटर्स कह रहे है की टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का चुनाव सही नहीं किया था। जिस कारण से टीम इंडिया को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने को लेकर कप्तान विराट कोहली के फैसले पर भी एतराज जताया जा रहा है और उनकी आलोचना भी की जा रही है।
अब इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग ने भी हार्दिक को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैदान पर उतराने के फैसले को गलत करार दे दिया है। भारत-पाकिस्तान के उस मैच में पांड्या का प्रदर्शन ख़राब रहा था और उनके कंधे में भी चोट लग गयी थी।
अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, ‘मेरी नज़र में हार्दिक पांड्या को खिलाना सबसे बड़ी गलती होगी।’ पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 गेंदों में सिर्फ़ 11 रन बनाए थे और वो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखाई दे रहे थे।
बैटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गयी थी जिसके चलते वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं आये थे। भारतीय टीम के उस मैच में मुख्य गेंदबाजों की बाबर और रिज़वान ने काफी पिटाई की थी और उस समय टीम में छठे बॉलर की कमी साफ़ दिखाई दे रही थी।
हार्दिक पिछले काफ़ी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है वो ज़्यादा रन नहीं बना पा रहे है और वह लंबे समय से गेंदबाज़ी भी नहीं कर रहे हैं। आईपीएल 2021 के यूएई एडिशन में भी उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था और ना ही गेंदबाज़ी की थी।
पूर्व कंगारू स्पिनर ने कहा कि वह शार्दुल और अश्विन को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह देते और साथ ही साथ उन्होंने कहा, ‘एक जो तरीका हो सकता था जिसके हिसाब से मैं शमी की जगह पर शार्दुल और पांड्या के स्थान पर अश्विन को टीम में रखता।
उस तरीके से आपके पास जडेजा नंबर छह पर बैटिंग करने के लिए रहते, शार्दुल सात और अश्विन आठ नंबर पर आ जाते। अगर पांड्या खुद को प्लेइंग इलेवन में बनाये रखना चाहते है तो पांड्या को गेंदबाज़ी करनी ही पड़ेगी।
उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन वह सिर्फ़ एक फ्रंटलाइन बैट्समैन नहीं हैं।