जबसे पहली बार क्रिकेट शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक क्रिकेट बदलाव आ चुके हैं। शुरुआत में क्रिकेट सिर्फ एक फॉर्मेट में खेला जाता था, तो वहीं मौजूदा समय में इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट भी होते है।
अब घरेलु स्तर पर नए फॉर्मेट द हंड्रेड नाम की शुरुआत इंग्लैंड में हो चुकी हैं। इसमें 100 गेंदों का का मैच होता है। अब इन छोटे फॉर्मेट की वजह से ऐसे खिलाड़ियों की मांग ज्यादा देखने को मिलती है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे।
इस चीज का फायदा टेस्ट फॉर्मेट में भी देखने को मिल रहा है। जहां अब अंत में बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज बल्लेबाजी में कर लेते है लेकिन10 से 15 साल पहले ऐसा देखने को बहुत कम मिलता था।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टेस्ट इतिहास में नंबर-11 पर आकर बल्लेबाजी करके सर्वाधिक स्कोर बनाया है।
एश्टन एगर
साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रनों की पारी खेलकर दिखाई थी।
टीनो बेस्ट
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साल 2012 में बर्मिंघम के मैदान पर बेस्ट ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय के टॉप-3 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में शुमार इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने साल 2014 में भारत के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर एक बेहतरीन पारी खेली थी।
इस मैच में एंडरसन11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और 130 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 81 रन ठोंके और इस दौरान उन्होंने 17 चौके भी जड़े थे।
जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने करियर में कई बार निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई अच्छी पारियां खेली है। साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में ऐसे ही कुछ ऐसी ही एक पारी उन्होंने खेलकर दिखाई।
उस टेस्ट मैच में जहीर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 115 गेंदे खेली और 75 रन बोर्ड पर टांग दिए।
रिचर्ड कॉलिंग
साल 1973 में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी थी और ऑकलैंड टेस्ट में कीवी टीम की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड कॉलिंग11 नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली।