साल 2021 को खत्म होने में अधिक समय नहीं बचा है और इस साल भी फैंस को कई धमाकेदार मैच देखने को मिले।
इसमे टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर कई ऐसे रोमांचक द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
वहीं इस साल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले से ऐसा शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर वह बाकियों से कहीं अलग दिखाई दिए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक से एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले जिन्होंने सभी को प्रभावित किया।
इसमें 2 खिलाड़ियों का नाम इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियों में देखने को मिला जो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श का है।
इन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए एक अलग ही फॉर्म में पूरे साल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
अब हम आपको साल 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- जोस बटलर (589 रन)
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस टी20 प्रारूप के बेहद खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं।
बटलर ने साल 2021 में कुल 14 मैच खेलते हुए 65.44 के औसत से 589 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतकीय जबकि 1 शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं बटलर ने पूरे साल 143.31 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।
बटलर के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 88 मैच खेले है और 141.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2140 रन बनाये है।
4- मिचेल मार्श (627 रन)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 36 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें से साल 2021 में ही उन्हें 21 मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 36.88 के औसत से 627 रन बना दिए।
मार्श ने 129.81 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने के साथ 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। मार्श ने अपने करियर में अभी तक 36 मैच खेले है और 125.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से 885 रन बनाये है।
3- मार्टिन गप्टिल (678 रन)
न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का इस साल भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में जलवा साफतौर पर देखने को मिला। जिसमें उन्होंने 18 मैच में खेलते हुए 37.67 के औसत से कुल 678 रन बनाए।
वहीं गप्टिल के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 145.49 का रहा जबकि इस दौरान गप्टिल ने 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।
गप्टिल ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और 136.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3299 रन अपने नाम किये है।
2- बाबर आजम (939 रन)
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए साल 2021 बल्ले और नेतृत्व दोनों ही मामलों में काफी यादगार रहा है।
जहां टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया तो वहीं बाबर ने कप्तान के तौर पर अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।
इस साल 29 मुकाबलों में खेलते हुए पाक कप्तान ने 37.56 के औसत से 939 रन बनाए। जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी शामिल है। बाबर ने यह रन 127.48 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए है।
आजम ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 73 टी20 मैच खेले है और 129.12 स्ट्राइक रेट की मदद से 2620 रन बनाये है।
1- मोहम्मद रिजवान (1326 रन)
पाक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 टी-20 फॉर्मेट में अब तक का सबसे बेहतरीन साल कहा जा सकता है। जिसमें उन्होंने 29 मुकाबलों में खेलते हुए 73.67 के शानदार औसत के साथ कुल 1326 रन बनाए।
इसमें 1 शतकीय जबकि 12 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं रिजवान का इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 134.89 का स्ट्राइक रेट भी देखने को मिला।
रिजवान के ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी पाकिस्तान के लिए 55 मैच खेले है और 128.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1639 रन बनाये है।