• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Tuesday, May 13, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल मुकाबले की एक पारी में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए है 100 से ज्यादा रन

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
November 27, 2021
in News
0
इन खिलाड़ियों ने आईपीएल मुकाबले की एक पारी में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए है 100 से ज्यादा रन

टी20 क्रिकेट में शतक बनाना एक कठिन काम होता है। हालांकि, टी 20 क्रिकेट में शतक लगाना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए, अब तक कई क्रिकेटर टी20 क्रिकेट में शतक बना चुके हैं।

टी20 में बाउंड्री की बारिश देखने को मिलती है। आप यह जानकर हैरान होंगे कि कुछ बल्लेबाजों ने आईपीएल में 100 से अधिक रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाये है।

तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में सिर्फ बाउंड्री से ही 100 से अधिक रन बनाए हैं।

5.) ऋषभ पंत

ऋषभ पंत आईपीएल 2017 से हर सीजन 300 से ज्यादा रन बनाते हुए आ रहे है। आईपीएल 2018 में पंत बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। इस सीजन उन्होंने एक शतक व 5 अर्धशतक सहित 684 रन अपने खाते में जोड़े थे।

आईपीएल में उन्होंने अभी तक सिर्फ एक शतक ही लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए ऋषभ पंत तब लगाया जब टीम शुरुआती विकेट खोकर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी।

ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। यानी कि, उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 102 रन बना लिए थे।

4.) सनथ जयसूर्या

आईपीएल के शुरुआती संस्करण यानी आईपीएल 2008 के 36वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने मुंबई को 156 रनों का लक्ष्य दिया था।

बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने मनप्रीत गोनी और एल्बी मोर्कल की गेंदों पर हवाई फायर करते हुए पावरप्ले का पूरी तरह से फायदा उठाया।

जयसूर्या ने महज 48 गेंदों में 9 चौकों और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली थी। जिसमें से उन्होंने बाउंड्री से ही 102 रन बना डाले थे। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई ने 14वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया था।

3.) ब्रेंडन मैकुलम

ब्रेडन मैकुलम की आईपीएल 2008 के पहले ही मैच में खेली गई पारी को कोई भी क्रिकेट फैंस नहीं भूला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए इस मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिखाई थी।

100 से ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने वाले वो आईपीएल में पहले खिलाड़ी थे। ब्रेंडन मैकुलम ने इस मैच में 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। इसका मतलब उन्होंने बाउंड्री के जरिये ही 118 रन बना लिए थे।

मैकुलम की इतनी बेहतरीन पारी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 223 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम केवल 82 रनों पर ही सिमट गयी।

2.) एबी डिविलियर्स

हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स ने इस कारनामें को दो बार करके दिखाया है।

डीविलियर्स ने पहली बार साल 2015 में हरभजन सिंह, बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजी आक्रमण से सजी हुई मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में 133 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस तरह उनके पूरे 100 रन उनके बाउंड्री से आये थे।

इसके बाद उन्होंने अगले ही सीजन में आईपीएल की नई टीम गुजरात लायंस के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में 129 की नाबाद पारी खेलकर दिखाई थी, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इन चौकों-छक्कों की मदद से उन्होंने 112 रन बनाये थे।

1.) क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस इस सूची में टॉप पर हैं। जिस ताबड़तोड़ अंदाज में वो बल्लेबाजी करते है। उसे देखकर उनका सूची में नाम होने से कोई हैरानी नहीं होने वाली है। आईपीएल 2011 और 2012 में लगातार दो सालों तक उन्होंने ओरेंज कैप अपने नाम कर ली थी।

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने तीन बार बाउंड्री से 100 से अधिक रन बनाये है। गेल ने आईपीएल 2012 में दिल्ली के खिलाफ 7 चौकों 12 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में 128 रन बनाये थे।

जिसमें उनके 100 रन सिर्फ बाउंड्री से ही आये थे। इसके बाद उन्होंने पुणे के खिलाफ नाबाद 175 की यादगार पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से सिर्फ बाउंड्री से ही 154 रन बना डाले थे।

गेल का आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनके इस स्कोर को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इसके बाद गेल ने आईपीएल 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रन की पारी खेली।

अपनी उस पारी में उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के लगाए थे। यानी उन्होंने 100 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना लिए थे।

Previous Post

5 मौजूदा बल्लेबाज जो रोहित शर्मा के सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है

Next Post

5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में विराट कोहली को किया पहली गेंद पर ही शून्य के स्कोर पर आउट

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में विराट कोहली को किया पहली गेंद पर ही शून्य के स्कोर पर आउट

5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में विराट कोहली को किया पहली गेंद पर ही शून्य के स्कोर पर आउट

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV