किसी भी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर का होना टीम के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। एक ऑलराउंडर के टीम में शामिल होने से संतुलन बना रहता है क्योंकि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के साथ टीम में अपना योगदान देता है।
भारत में कई स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन तेज-गेंदबाजी ऑलराउंडर की हमेशा ही कमी रही है। इसलिए, सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए विदेशी खिलाड़ियों पर डिपेंड होना पड़ता है।
आईपीएल में ऑलराउंडर बेहद अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। इसलिए, फ्रेंचाइजी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा कुछ ऑलराउंडर्स को भी रिटेन कर सकती है।
तो आज हम उन विदेशी ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे। जो जिस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते है वो फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन कर सकती है।
कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड उन विदेशी ऑलराउंडरों में से एक हैं जिन्हें आईपीएल 2022 से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। पोलार्ड फिलहाल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है। चूंकि, मुंबई रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी। तो ऐसे में वो पोलार्ड को रिटेन करने की सोच सकते है।
आईपीएल 2013 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहने वाले पोलार्ड हमेशा से टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है। पिछले तीन सीजनों में 200 से अधिक रन बनाये है और जरुरत पड़ने पर गेंदबाज़ी भी करने में सक्षम है।
इतना ही नही, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कप्तानी भी करके दिखाई है। यदि मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करता है तो कई अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें ट्रेड करने के लिए तैयार रहेंगी ।
अन्य फ्रेंचाइजी में अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम सबसे ऊपर आता है ये दोनों टीमें इस खिलाड़ी को शामिल जरूर करना चाहेगी जिससे इनकी टीम मजबूती मिलेगी।
आंद्रे रसेल
आईपीएल 2021 में आंद्रे रसेल का फॉर्म काफी खराब गया था लेकिन, फिर भी टी20 फॉर्मेट में रसेल बहुत बड़े खिलाड़ी है और आईपीएल में हमने उन्हें कई बार अकेले अपने दम जिताते हुए देखा है।
आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी को हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी क्योंकि, रसेल न केवल बल्ले से बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल कर सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, इस ऑलराउंडर को भी अपनी रिटेंशन सूची में जगह दे सकती है।
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बीते कुछ आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब था लेकिन बैंगलोर की टीम में आते ही उनकी किस्मत बदली और उनके योगदान की वजह से टीम प्लेऑफ तक पहुंच पायी।
आईपीएल 2021 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ही अच्छे फॉर्म में नहीं थे। लेकिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीज़न में 500 से अधिक रन जड़े थे।
यह पक्का माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में एबी डिविलियर्स संन्यास ले सकते हैं। इसलिए, आरसीबी को एक ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा रहे।
मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2021 बेहतरीन रहा है। इसलिए विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें रिटेन किए जाने की ज़्यादा चांसेस है और साथ ही साथ वो ज़रूरत पड़ने पर बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी भी करने में सक्षम है।