क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी टूर्नामेंट कराती है। वैसे तो सभी टीमें किसी न किसी देश के साथ इंटरनेशनल मैच खेलती रहती है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट की अहमियत कुछ अलग ही होती है और इसके फाइनल में खेलना तो बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
आईसीसी जो टूर्नामेंट कराती है वो 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टी20 और साथ ही साथ अभी हाल ही में आयोजित की गयी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल है। हर टीम आईसीसी के इन टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ आती है।
तो आज हम आपको ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी हैं।
वेस्टइंडीज
अभी तक ICC टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज ने 8 बार जगह बनाई है। वेस्टइंडीज टीम 3 बार वन डे ओवर वर्ल्ड कप, 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल खेले चुकी हैं।
शुरुआत के तीन वन डे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज तीनों ही बार फाइनल में पहुंची और उनमें से दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीत चुकी हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ने अभी तक 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। इस दौरान वो 3 वनडे वर्ल्ड कप, 3 टी20 वर्ल्ड कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल चुकी हैं।
श्रीलंका ने एक बार वनडे वर्ल्ड कप और एक ही बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका और भारत दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने भी 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार वन डे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इंग्लैंड 4 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप, 2 बार टी20 वर्ल्ड कप और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया 7 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप, 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी और मात्र 1 बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेली है। लेकिन इस साल वो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। जहां 14 नवंबर को उनका मुकाबला कीवी टीम के साथ होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बार 50 ओवर वर्ल्ड कप अपने नाम किये है। 1999 से लेकर 2007 तक ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन बार वन डे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है लेकिन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत
भारत
भारत अब तक सबसे ज्यादा 11 बार आईसीसी फाइनल खेलने का कारनामा कर चुकी हैं। भारतीय टीम 3 बार वनडे वर्ल्ड कप, 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी, 2 बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और हाल ही में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल चुकी हैं।
भारत अभी तक दो वनडे वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी तथा एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।