टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होता है। इस छोटे फॉर्मेट में एक गलत फैसला उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं मिल पाटा है। ऐसे में कप्तान की भूमिका काफी बढ़ जाती है।
वहीं, बतौर खिलाड़ी भी उन्हें टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन भी करके दिखाना होता है। हम सबने देखा है कि अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टी20 टीमों में कप्तान किसी ऐसे खिलाड़ी को बनाते है जो अकेले दम पर टीम को मैच जिता पाए।
कप्तान के रूप में बल्लेबाजों की गिनती सबसे पहले होती है। दरअसल, एक बल्लेबाज टीम के लिए तेजी से रन बनाने के साथ मैच को आसानी से पलटने की क्षमता भी रखता है।
आज हम आपको ऐसे टॉप-5 अंतरराष्ट्रीय टीमों के कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अभी तक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
5- रोहित शर्मा (50 छक्के)
विराट कोहली के बाद भारतीय टी20 टीम का अगला कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। पहले भी रोहित शर्मा ने विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए टी20 कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
जिसमें उनकी गिनती मौजूदा दौर में लिमिटेड ओवर्स के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। रोहित शर्मा अभी तक बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के मार चुके हैं।
रोहित के बतौर बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 119 मैच खेले है और 140.28 के स्ट्राइक रेट से 3197 रन बनाये है। वहीं उन्होंने 4 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए है।
4- असगर अफगान (53 छक्के)
अफगानिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी असगर अफगान की गिनती टी20 फॉर्मेट के शानदार कप्तानों में होती है। उनके कार्यकाल के दौरान अफगान टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
असगर अफगान ने बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में 53 छक्के लगाए है। असगर अफगान के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान को 75 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 110.82 के स्ट्राइक रेट से 1382 रन बनाये है। इस दौरन उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है, वहीं गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया है।
3- विराट कोहली (59 छक्के)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के समाप्त होने के साथ ही भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उनके बल्ले से कमाल आपको देखने को मिलता रहेगा।
कोहली ने कप्तान रहते हुए टी20 फॉर्मेट में 59 बार गेंद को हवाई यात्रा का सफर करवाया है। विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत को 95 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 137.90 की स्ट्राइक रेट से 3227 रन बनाये है।
इस फॉर्मेट में कोहली ने हालांकि अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से जरूर 29 अर्धशतक देखने को मिले है।
2- आरोन फिंच (70 छक्के)
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले आरोन फिंच की गिनती इस फॉर्मेट में बेहद खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है।
भले ही उनका फॉर्म इस मेगा इवेंट में उम्मीद के अनुसार देखने को ना मिल पाया हो लेकिन बतौर कप्तान अभी तक फिंच के बल्ले से 70 छक्के देखने को जरूर मिल चुके हैं।
फिंच ने अभी तक 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और 2608 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.01 का रहा वहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए है।
1- इयोन मोर्गन (85 छक्के)
इंग्लैंड की टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन कप्तान इयोन मोर्गन है। उनके कप्तानी संभालने के बाद टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसी कारण इंग्लैंड साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीत पाया।
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।अभी तक मोर्गन टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान 85 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।
मॉर्गन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 113 मैच खेले है और 137.64 के स्ट्राइक रेट से 2428 रन बनाये है। इस दौरन उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है।