दुनियाभर में टी 20 क्रिकेट की बहुत सारी लीग खेली जाती है लेकिन उनमे सबसे बड़ी और फेमस लीग इंडियन प्रीमियर लीग है। आईपीएल में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है।
इस लीग में खिलाड़ियों पर पैसो की बारिश होती है। किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए प्रैक्टिस सेशन में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट का भी विश्वास जीतने की ज़रूरत होती है।
क्रिकेट में अक्सर हम देखते है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी और वज़ह से वो मैदान से बाहर चला जाता है तो उसकी जगह बेंच में बैठे प्लेयर को फील्डिंग करने के लिए बुलाया जाता है।
तो आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में तो जगह नहीं बनाई लेकिन बतौर फील्डिंग करते हुए वो मैदान पर नज़र आते रहे है।
अनुकुल रॉय
भारत के पूर्व अंडर-19 स्टार अनुकुल रॉय आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू कर चुके हैं और तब से लेकर अब तक वो अब तक 1 ही मैच खेल सके है।
उस मैच में अनुकुल रॉय को बल्लेबाज़ी करने का मौका तो नहीं मिल पाया लेकिन गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट हासिल किया।
दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2020 और 2021 में भी अनुकूल मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें कभी शामिल नहीं किया गया। अनुकूल रॉय ने मुंबई के लिए बेहतरीन फील्डर के रूप में अपना योगदान देते रहते है।
जगदीश सुचित
इस सूची में शामिल होने वाले एक अन्य भारतीय ऑलराउंडर जगदीश सुचित हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 के एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ है।
इस एडिशन में तो उन्हें 2 मैच खेलने को मिल गए लेकिन 2020 में उन्हें हैदराबाद की तरफ़ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। जगदीश सुचित ने इस साल किसी और खिलाड़ी की जगह फील्डिंग करते हुए शानदार कैच पकड़े है।
वो 2015-16 में मुंबई इंडियंस, 2019 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 17 मैच खेले है और 8.88 के इकॉनमी से 12 विकेट लिए है।
पवन नेगी
पवन नेगी इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। पवन नेगी ने अपना आईपीएल डेब्यू 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ किया था।
उसके बाद वो 2014 और 15 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। उसके बाद 2017 से लेकर 2019 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। तब से लेकर अब तक इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 50 मैचों में 7.86 के इकॉनमी से 34 विकेट लिए थे।
वही बल्लेबाज़ी में 365 रन बनाये है। पवन नेगी कई बार बेहतरीन फील्डिंग करते हुए शानदार कैच लपके थे। इस साल भी वो फील्डर के तौर पर ही मैदान पर नज़र आये थे।
ललित यादव
ललित यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं। 2020 में भी वो दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा थे। लेकिन पिछले साल वो खेले नहीं थे।
पिछले सीज़न में उन्होंने फील्डिंग करते हुए उन्होंने कई बेहतरीन कैच पकड़े थे लेकिन, प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
इस साल उन्होंने 7 मैच खेले और बल्लेबाज़ी करते समय 93.2 के स्ट्राइक रेट से मात्र 68 रन बनाए हैं। जबकि स्पिन गेंदबाज़ी करते वक़्त 4 विकेट ही हासिल कर पाए थे।
रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल आईपीएल 2017 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाए थे। हालांकि वो कई बार फील्डिंग करते हुए ज़रूर दिखाई दिए है।
आईपीएल-2017 के ऑक्शन में जब केकेआर ने रोवमैन पॉवेल को शामिल किया तब वह आंद्रे रसेल की कमी की भरपाई कर सकते थे लेकिन उस समय कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।