किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करना बहुत बड़ा गर्व का पल होता है। खासतौर पर भारत जहां, क्रिकेट बहुत खेला और देखा जाता है।
कई बार कप्तानी के दबाव के कारण खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है। जब कोई पहली बार कप्तानी करता है तो उसका नर्वस होना तय है।
हालांकि, ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने कप्तानी के दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
जिन्होंने वनडे कप्तानी की शुरुआत में सर्वोच्च स्कोर बनाकर दिखाया है।
5.) अजय जड़ेजा
अजय जड़ेजा अपने समय के बहुत बेहतरीन बल्लेबाज मानें जाते है। वो अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने क्रिकेटिंग क्रिकेटिंग दिमाग के लिए भी मशहूर थे।
हालांकि, उन्हें कभी भी भारतीय टीम का पूर्णकालिक कप्तान नहीं बनाया गया। अजय जडेजा ने 13 वनडे मैच में कप्तानी की जिसमें टीम को 8 मैच में जीत मिली और 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अजय जडेजा ने अपनी कप्तानी की शुरुआत बैंगलोर में केन्या के खिलाफ की थी। इस मैच में, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने 223 रन का स्कोर बनाया था।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अजय जड़ेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया था।
4.) रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर में लंबे सनी तक उप कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्हें सिर्फ ग्यारह वनडे मैच ही खेलने को मिले।
हालांकि इन 11 मैच में से टीम ने 4 मैच जीते और 7 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। इंदौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए पांच चौके और एक छक्का की मदद से बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था।
उन्होंने इस मैच में, तीन विकेट भी चटकाए थे। हालांकि, भारत वो मैच जीतने में नाकाम रहा था।
3.) अजीत वाडेकर
टेस्ट में एक कप्तान के रूप में अच्छी सफलता हासिल करने के बाद अजीत वाडेकर साल 1974 में पहले भारतीय वनडे कप्तान बने। उन्होंने दो मैच में टीम की कप्तानी की मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद वाडेकर ने संन्यास की घोषणा कर दी। बाद में उन्होंने टीम इंडिया के मैनेजर और मुख्य चयनकर्ता के रूप में भी कार्य किया है। अजीत वाडेकर का नाम उस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने वनडे कप्तानी की शुरुआत में सर्वोच्च स्कोर बनाकर दिखाया हो।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स की कठिन पिच पर कुल 267 रन खड़ा किया था। तब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वाडेकर ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन भारतीय टीम वो मैच हार गयी।
2.) शिखर धवन
शिखर धवन टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले श्रीलंका दौरे में कप्तानी की शुरुआत कर चुके हैं। जिस समय भारत का श्रीलंका दौरा खेला जाना था ठीक उसी समय भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई दे रही थी।
इसलिए, धवन को भारतीय युवा क्रिकेटर्स की टीम की कप्तानी करने का मौका धवन कप्तानी में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी है।
उस मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में 262 रन बनाये थे। धवन ने उस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत ने उस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था।
1.) सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर कप्तान ज्यादा सफल नहीं हुए थे। भारत के वनडे कप्तान के रूप में उनके दो कार्यकाल हुए थे, लेकिन दोनों ही मौकों पर वो फेल हो गए।
सचिन ने कुल मिलाकर 72 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है और उसमें से टीम को सिर्फ 23 में ही जीत मिली है। उनकी कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखा गया।
बतौर कप्तान सचिन ने अपने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था लेकिन उनका ये शतक टीम के काम न आया और टीम को हार झेलनी पड़ी।