सरकारी नौकरी पाना और भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना का सपना बहुत से भारतीय देखते लेकिन हर किसी के सपने पूरे नहीं होते है।
बहुत ही कम खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तक का सफर तय कर पाते हैं। फिर उनमें से कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते है।
भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा अच्छी खासी रकम दी जाती है लेकिन उसके बाद भी कई खिलाड़ी सरकारी ऑफिसों में एक सम्मानजनक पोस्ट पर तैनात है जैसे DSP जोगिंदर शर्मा। तो आज हम ऐसे ही कुछ 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी की ही कप्तानी में भारत 28 साल बाद 2011 में वर्ल्ड कप जीता था और। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारत 2007 में टी20 चैंपियन और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुका हैं।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। धोनी ने 2019 के वर्ल्ड कप में आर्मी के कस्टमाइज्ड विकेट कीपिंग दस्ताने पहने थे।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन के पोस्ट पर आसीन हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 200 रन बनाये थे और यह कारनामा उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था।
सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना नामुमकिन सा है।
उमेश यादव
विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव भारत के मुख्य गेंदबाजों में से एक है। पहले उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं थी लेकिन बाद में उन्होंने वो सटीक लाइनलेंथ पर काम किया और टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर उभरे।
जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते है। उनका सपना पुलिस कॉन्स्टेबल बनने का था लेकिन मगर वर्तमान में वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एक असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है और फैंस ने उन्हें आरबीआई के विज्ञापन में जरूर देखा होगा।
केएल राहुल
कर्नाटक का यह स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में भारत का मुख्य खिलाड़ी है। अगर सरकारी नौकरी की बात कि जाए तो वो भी उमेश यादव की तरह आरबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अक्सर उनकी टांग खिंचाई करते रहते है। भारत का यह शानदार स्पिनर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात है।