शाकिब अल हसन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में बड़ी रकम पाने वाले ऑलराउंडरों में से एक हो सकते है। शाकिब पिछली साल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे।
कोलकाता ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। ऐसे में वो 2022 के आईपीएल में नयी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते है। शाकिब का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है।
शाकिब के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 71 मैच खेले है और 131.81 के स्ट्राइक रेट की मदद से 793 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 66 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है।
इस दौरान उन्होंने 7.43 के इकॉनमी रेट से रन दिए है। शाकिब अच्छी फील्डिंग करने के लिए जानें जाते है। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
तो इस चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. अहमदाबाद/ लखनऊ
इस बार आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने के लिए दो नई टीमों की एंट्री हो चुकी हैं। अहमदाबाद और लखनऊ ये दो नयी टीमें अपनी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी जिससे वो टूर्नामेंट अपने नाम कर सके।
ऐसे में शाकिब को अपनी टीम में शामिल करने से उन्हें एक बेहतरीन स्पिनर के साथ-साथ मध्यक्रम के लिए एक अच्छा बल्लेबाज मिल जाएगा।
शाकिब को दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने का अनुभव प्राप्त है तो ऐसे में ये दो नयी फ्रेंचाइजी शाकिब पर बड़ी बोली लगा सकती है।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है।
अब उनके पर्स में 57 करोड़ रुपये बचे है। उन्होंने अपने बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया जोकि काफी हैरानी भरा फैसला था। अब उन्हें उनकी जगह भरने के लिए शाकिब बेहतरीन विकल्प होंगे।
उनके टीम में आने से बैंगलोर की टीम को बल्लेबाजी में भी मजबूती मिलेगी। अगर आरसीबी शाकिब को मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
3. राजस्थान रॉयल्स
2021 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब गया था। टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज थी। उनकी टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी साफतौर पर झलक रही थी।
ऐसे में टीम के लिए शाकिब अल हसन से बेहतरीन कोई विकल्प नहीं हो सकता है। शाकिब की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है।
उन्होंने कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस बात को साबित भी किया है। शाकिब के टीम में आने से टीम की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी.
उन्हें एक ऐसा स्पिन गेंदबाज मिल जाएगा जो टीम को विकेट निकालकर दे सकता है। शाकिब इस मेगा नीलामी में राजस्थान टीम की रडार पर होंगे।
4. सनराइजर्स हैदराबाद
शाकिब आईपीएल में 2018 और 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 मैच खेले और 248 रन अपने नाम किये। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे।
हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन 2021 में बहुत खराब था वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद थे। टीम ने राशिद खान जैसे स्पिनर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हैदराबाद राशिद को टीम में बरकरार रखना चाहती थी लेकिन शायद टीम उनको मनाने में कामयाब नहीं हो सकी। ऐसे में हैदराबाद अपनी टीम के इस पुराने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है। शाकिब बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।