इयोन मोर्गन का पिछला सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बल्ले से काफी खराब गया था लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को कुछ हद तक चुप करा दिया था।
आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी करते हुए उन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया था।
फाइनल में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। हालांकि मॉर्गन को आईपीएल 2022 नीलामी से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया है।
केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है। सभी चार रिटेंशन का इस्तेमाल करने के बाद केकेआर के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 48 करोड़ रुपये होंगे।
मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों के प्रारूपों की कप्तानी बेहतरीन तरीके से की है और टीम को अलग मुकाम पर लेकर गए है।
उन्हीं की कप्तानी में टीम ने 2019 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ मॉर्गन कभी भी आईपीएल में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
मॉर्गन ने जहां 113 टी20 इंटरनेशनल मैच में 137.64 के स्ट्राइक रेट से 2428 रन अपने नाम किये है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में उन्होंने 83 मैच में मात्र 122.6 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1405 रन बनाये है।
आईपीएल 2020 के बीच में दिनेश कार्तिक से केकेआर की कप्तानी संभालने के बावजूद मॉर्गन वो फॉर्म हासिल नहीं कर पाए जिसकी उन्हें और फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी।
हालांकि मॉर्गन को कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है भले ही वो आगामी मेगा नीलामी में बड़ी राशि में ना बिके।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में आपको बताएंगे जो मॉर्गन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मॉर्गन ने केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचाया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
उन्होंने मॉर्गन को इसलिए रिलीज कर दिया क्योंकि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में जिन चार खिलाड़ियों को उन्होंने बरकरार रखा है वह महंगे बिकते।
ऐसे में उन्हें साइन करना बहुत मुश्किल हो जाता। मॉर्गन की कप्तानी की आक्रामकता और उनका स्टाइल बेहतरीन है।
ऐसा ही कुछ उन्होंने 2021 में करके दिखाया था। इसी कारण केकेआर उन्हें कप्तानी करने का एक और मौका दे सकता है।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
एबी डिविलियर्स के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए मध्यक्रम में एक स्लॉट खाली हो गया है।
डिविलियर्स ने पिछले कुछ सीजन में फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी की है और आरसीबी आने वाले वर्षों में उस भूमिका के लिए इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान को टारगेट कर सकता है।
आरसीबी अगर उन्हें खरीदने में सफल हो जाती है तो वो उम्मीद करेगी कि मॉर्गन अपनी फॉर्म में वापसी कर ले। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद मॉर्गन भी कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है।
3. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले केवल मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।
पंजाब ने केएल राहुल जो उनके कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज थे उनको रिलीज कर दिया है। इस कारण पंजाब को एक नए सिरे से टीम बनानी होगी।
अब उन्हें एक ऐसे बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम का संतुलन बना सके। ऐसे में इयोन मोर्गन से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है।
पंजाब अगर मॉर्गन को अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है तो उनको एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी मिला जायेगा। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के टीम में आने से मध्यक्रम को मजबूती मिल जाएगी।