वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस फाइनल मैच में टीम के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गया था। उस मैच मेंकोहली, रोहित, चेतेश्वर पुजारा और न ही अजिंक्य रहाणे का बल्ला उस मैच में चला था।
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया और सीरीज में उन्होंने अभी भी 2-1 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का अगला मैच अगले साल खेला 1 जुलाई से खेला जायेगा।
बीते कुछ समय से, टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की चिंता का जो सबसे बड़ा कारण है वो उनकी बल्लेबाजी है। भारतीय टीम का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है इसलिए भी यह प्रश्न उठता है कि भारतीय टीम के पास मध्यक्रम में पुजारा के बाद कौन सा बल्लेबाज खेल सकता है।
पुजारा टेस्ट क्रिकेट के एक शानदार खिलाड़ी है इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन, हर बार टीम उनके भरोसे रहेगी तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
साथ ही, यदि वह इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहते है तो उनकी जगह कौन ले सकता है। तो इसी चीज को लेकर हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो पुजारा की जगह ले सकते है।
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बंगाल के लिए छह मैचों में 861 रन जोड़े।
अभिमन्यु के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी मैच में 43.57 की औसत से 4401 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 62 लिस्ट ए मैचों खेले है और 48.7 कीऔसत से 2875 रन अपने नाम दर्ज किये है। वो बड़ी पारियां खेलने और लंबे समय तक क्रीज में टिके रह सकते है।
हनुमा विहारी
हनुमा विहारी पुजारा की जगह लेने के लिए बिल्कुल सही बल्लेबाज साबित हो सकते है। उन्होंने भारत को अभी तक 12 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 32.84 की औसत से 632 रन भी बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है लेकिन वो चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी है।
वो और पुजारा दोनों ही बड़े सयंम के साथ बल्लेबाजी करते है।यहीं कारण है कि वो पुजारा की जगह भरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में प्रबल दावेदार होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के सिडनी टेस्ट में मैच बचाऊ पारी खेलकर दिखाई थी।
हनुमा की वो पारी क्रिकेट फैंस को आज भी याद है कि किस तरह से अश्विन के साथ मिलकर उन्होंने वो टेस्ट मैच ड्रा करवाया था। जबकि उस समय दोनों बल्लेबाज चोट की समस्या से जूझ रहे थे।
शेल्डन जैक्सन
शेल्डन जैक्सन घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। जैक्सन पिछले दो रणजी सीज़न में सौराष्ट्र के लिए 800 से ज्यादा रन बना चुके है और इसका मतलब यह है कि वो निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर सकते है।
जैक्सन ने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में टीम को फाइनल में पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं 2019-20 के सीज़न में जब टीम ने ट्रॉफी जीती थी तब भी बल्ले से उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
जैक्सन के नाम 76 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.42 की औसत से 5634 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से19 शतक और 25 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। तो ऐसे में सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा की जगह वो भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गयी टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान, पहला टेस्ट मैच), राहुल, मयंक, पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत, उमेश यादव, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।