वेस्टइंडीज के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने मौजूदा समय के सलामी बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस समय के सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में एंटरटेनमेंट को खत्म करते हुए आ रहे हैं।
वो काफी धीमी बल्लेबाजी करने लगते हैं और इसी वजह से फैंस को उतना मजा नहीं आ पाता है जितना कि उन्हें आना चाहिए। क्रिस गेल का मानना है कि पहले टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी होती हुई दिखाई देती थी।
लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया बल्लेबाजी भी धीमी होती चली गयी। गेल ने इस मामले में टी10 को बेहतर बताते हुए कहा कि इस लीग में पहली ही गेंद से बल्लेबाज हिटिंग करना शुरू कर देते हैं।
अबुधाबी में टी10 लीग में हिस्सा ले रहे क्रिस गेल ने एक बयान में कहा, “मेरे नजर में जिस तरह से अभी टी10 क्रिकेट हो रही है ठीक उसी तरह से टी20 क्रिकेट की शुरूआत की गयी थी।
पहले ही ओवर से बल्लेबाज आक्रामक पारी खेलना शुरू कर देते थे लेकिन धीरे-धीरे ये धीमा होता गया और अब टी10 क्रिकेट का स्टैंडर्ड इससे ऊंचा हो गया है। वर्तमान समय के सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के एंटरटेनमेंट को खत्म करते हुए आ रहे हैं।
पावरप्ले के पहले छह ओवरों में सलामी बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं लेकिन वो सेट होने के लिए अपना टाइम लेते हैं। कभी-कभी वो सिर्फ रन बनाने के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं।
पहले छह ओवरों में जिस फायर पावर के साथ खेलना चाहिए उस फायर पावर के साथ खेलने में नाकाम रहते है। हालांकि टी10 में पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू हो जाता है और उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी इस तरह के टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा।”
क्रिस गेल का मानना है कि उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि पहले छह ओवरों में बल्लेबाज इतना धीमा क्यों खेलते हैं। जब टी20 क्रिकेट की शुरूआत की गयी थी तब पहली ही गेंद से लोग चौके-छक्के मारने में लग जाते थे।
क्रिस गेल के ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 453 मैच खेले है और 145.44 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 14321 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले है।
उनके जितने रन शतक और अर्धशतक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है। छक्के मारने में भी यह बल्लेबाज सबसे आगे है। इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 1045 छक्के लगाए है।
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज को 79 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 137.50 के स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंने 331 छक्के भी लगाए है और गेंदबाजी करते समय 20 बल्लेबाजों को भी आउट कर चुके है। यूनिवर्स बॉस गेल ने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और वर्तमान में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी गेल ने अभी तक आईपीएल में 142 मैच खेले है और 148.96 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए है।