क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट क्रिकेट फैंस के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और हर कोई इस फॉर्मेट में ज्यादा रोमांच की उम्मीद करता है।
इस फॉर्मेट में बाउंड्रीज वनडे या टेस्ट क्रिकेट की अपेक्षा ज़्यादा देखने को मिलती है। दर्शकों का मनोरंजन बाकी प्रारूप की अपेक्षा कई गुना अधिक होता है।
टी20 क्रिकेट के वजह से ही, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और टी20 विश्वकप दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले टूर्नामेंट हैं। इस छोटे फॉर्मेट के कारण हर साल नए टैलेंटेड क्रिकेटर देखने को मिलते हैं।
लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि, खिलाड़ियों से हम जैसी उम्मीद करते है लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। ऐसा कई बार हुआ है कि बहुत सारे नामी क्रिकेटरों ने बहुत धीमी पारी खेली और उससे उनकी टीम को काफी नुकसान हुआ।
कभी-कभी बल्लेबाज पिच की वजह से तेजी से रन नहीं बना पता है। जबकि कभी ऐसा इसलिए हो जाता है क्योंकि वह मैदान पर बल्लेबाज जमने के लिए थोड़ा अधिक समय ले लेता है।
तो आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों की टी20 क्रिकेट में खेली सबसे धीमी पारियों के बारे में बताएंगे।
माजिद हक
2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर माजिद हक ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे धीमी पारी खेली थी। वो 31 गेंदों में 45.16 के स्ट्राइक रेट से केवल 14 रन ही बना पाए थे।
माजिद एक गेंदबाज हैं। इसलिए उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद करना सही नहीं था लेकिन, बतौर गेंदबाज खेलते हुए भी उन्होंने बहुत धीमी गति से रन बनाये। जिसके स्कॉटलैंड को उस मैच में हार मिली।
लेंडल सिमंस
टी20 फॉर्मेट के लिए वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की फौज है लेकिन 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लेंडल सिमंस ने अपने टी20 करियर की सबसे धीमी पारी खेली।
लेंडल सिमंस दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 गेंदों में मात्र 16 रन ही बना पाए थे। चूंकि, लेंडल सिमंस एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते है, इसलिए उनकी इस धीमी पारी के बाद उन पर काफी सवाल उठाये गए थे।
युवराज सिंह
टी20 क्रिकेट में क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को आज भी याद करते है।
लेकिन इस खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय भी आया जहां उन्होंने टी20 करियर की सबसे धीमी पारी खेली। युवराज पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 2016 एशिया कप मैच के दौरान 32 गेंदों में 43.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन ही बनाने में सफल हुए थे।
हालांकि, भारत ने वो मैच आसानी से अपने नाम कर लिया था। लेकिन युवराज सिंह ऐसा प्रदर्शन करेंगे इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
आलोक कपाली
धीमी पारी की लिस्ट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर आलोक कपाली टॉप पर आते हैं। आलोक कपाली ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 गेंदों पर मात्र 40 की स्ट्राइक रेट से 14 रन की धीमी पारी खेली थी।