टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है। दोनों टीमें 2019 के बाद पहली बार एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खेलेंगी। पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप में भारत से 5 बार भिड़ी है और हर बार उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि इस बार उनकी टीम भारत को हरा देगी और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेगी। अगर 50 ओवर के वर्ल्ड कप की बात करें तो 1992 से अब तक भारत पाकिस्तान को सात बार मात दे चुकी है लेकिन बाबर आजम को लगता है इस बार उनकी टीम जीत हासिल कर लेगी।
बाबर आज़म ने कहा, ‘हमारा फोकस सिर्फ़ पहले मैच में भारत को हराकर लय हासिल करने का और उसी परफॉर्मेंस को आगे बनाये रखने का है। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जाते समय विश्वास होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
एक टीम के रूप में हमारा आत्मविश्वास और मनोबल इस समय बढ़ा हुआ है। हम पिछले 3-4 साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और हम परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है।
हम जानते हैं कि विकेट कैसे है और बल्लेबाज़ों को इसमें एडजस्ट करके दिखाना होगा। जिस दिन कोई बेहतर क्रिकेट खेलकर दिखाता है वहीं मैच अपने नाम कर लेता है। अगर आप मुझसे पूछें, तो हम पहला मैच जीतने वाले। है।’
‘सभी खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाई है। हमें टीम के सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखना होगा क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है और वे पहले वर्ल्ड कप और लीग खेल चुके हैं।
हमारी टीम में 7-8 खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली है जोकि अलग आत्मविश्वास लाता है।’ आजम ने कहा, ‘हेडन और फिलेंडर के पास काफ़ी अनुभव हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनसे जितना हो सके उतना जल्द से जल्द सीखेंगे।
आप देख सकते हैं कि फिलेंडर ने गेंदबाज़ों के साथ कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है और आप पिछला रिकॉर्ड देखेंगे तो गेंदबाज़ आपको टूर्नामेंट जीताते हैं। हसन अली चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे बेस्ट गेंदबाज़ थे। वह उनके साथ और गेंदबाज़ों के साथ काम कर रहे है।’
आजम अपना पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं और कप्तान के रूप में उनका यह डेब्यू होगा। बाबर ने अब तक 28 टी 20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और जिसमें से 15 मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है।
पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां 2016 से अब तक पाकिस्तान 6 मैच खेल चुका हैं और उसने सभी में जीत हासिल की है।