आगामी टी20 वर्ल्ड कप इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है जिसकी शुरुआत अगले महीने 16 अक्टूबर से होगी।
एक महीने तक खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में विजेता टीम पर जमकर पैसा बरसने वाला है।
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड में विजेता बनने वाली टीम को इनाम के तौर पर मिलने वाली राशि की घोषणा कर दी है।
टी20 वर्ल्ड कप में 13 नवंबर को जो भी टीम फाइनल मैच जीतेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी के साथ 13 करोड़ रूपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
वहीं फाइनल मैच में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी। बता दें, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
आईसीसी की तरफ से इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को कुछ ना कुछ इनाम के रूप में मिलने वाला है, जिसकी घोषणा आईसीसी ने कर दी है।
किस टीम को कैसे मिलेंगे कितने रूपये ?
16 देशों के बीच खेले खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3 करोड़ 26 लाख रूपये दिए जायेंगे।
वहीं सुपर-12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में प्रत्येक टीम को 33.62 लाख रूपये मिलेंगे।
जो चार टीमें पहले ही राउंड से बाहर हो जाएँगी उन टीमों को 32 लाख रूपये मिलेंगे और पहले राउंड में विजेता रही टीमों भी इतनी ही राशि मिलेगी।
सुपर-12 स्टेज तक पहुंच कर टूर्नामेंट से बाहर होने पर टीमों को 57 लाख रूपये मिलेंगे। वहीं इस राउंड में जीत दर्ज करने वाली सभी टीमों को 32 लाख रूपये की इनामी राशि दी सौपीं जाएगी।
टी-20 वर्ल्डकप में किसको मिलेगी कितनी राशि? (भारतीय रूपये के अनुसार)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: (लगभग 6.50 करोड़ रुपये)
• सेमीफाइनल: (लगभग 3.26 करोड़ रुपये)
• सुपर-12 में जीत: (लगभग 32 लाख रुपये)
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: (लगभग 57 लाख रुपये)
• पहले राउंड में जीत: (लगभग32 लाख रुपये)
• पहले राउंड में जीत: (लगभग 32 लाख रुपये)
• पहले राउंड से बाहर होने पर: (लगभग 32 लाख रुपये)