आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की जिस समय शुरुआत हुई थी तो किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि फाइनल मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिलेगा। लेकिन दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अहम मैचों में काफी शानदार खेल दिखाते हुए यहां तक का सफर तय किया है।
Head to Head : AUS vs NZ
दोनों ही टीमों के बीच टी20I में अभी तक 14 मैच हुए है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 बार जीत हासिल की है और न्यूजीलैंड की टीम 5 बार जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों एक बार आमना-सामना हुआ है और वो मैच कीवी टीम ने जीता था।
टीम न्यूज़ AUS vs NZ
ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल मैच में जिस तरह से जीत हासिल की है उससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि मैथ्यू वेड फॉर्म में वापस आ गए है। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी में गहराई और बढ़ गयी है।
हालांकि, गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करना होगा क्योंकि पिछले मैच में टीम ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड (NZ)
न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में अपनी प्लेइंग इलेवन एक बदलाव कर सकती है क्योंकि डीवोन कॉन्वे चोट लगने के कारण बाहर हो गए है और उनकी जगह टिम सेफर्ट को मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा टीम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही है। टीम को कप्तान केन विलियमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। बाकि टीम के गेंदबाज़ अच्छा कर रहे है और मिडिल आर्डर भी फॉर्म में है।
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), टिम सेफर्ट (डब्ल्यूके), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
AUS vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान- दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय- 14 नवंबर शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विकेट सूखा है, जिसमें शुरुआती गेंदबाजों के लिए थोड़ी अतिरिक्त मदद मिल सकती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक फायदा मिल सकता है जोकि ओस फैक्टर रहेगा ।
इस मैच में टॉस एक बार फिर अहम भूमिका निभाता हुआ दिखाई देगा। जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।