भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के लिए एमएस धोनी का साथ मिलने वाला है। कुछ दिनों पहले ही टीम का ऐलान देखने को मिला था।
इसी दौरान बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने घोषणा करते हुए बताया था कि एमएस धोनी मेंटर के रूप में भारतीय टीम के साथ प्रतियोगिता के लिए मौजूद रहेंगे। अब सौरव गांगुली ने धोनी की वापसी का कारण बताया है।
भारतीय टीम में एमएस धोनी की मेंटर के रूप में एंट्री का कारण सामने आया
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि एमएस धोनी को सिर्फ इसी कारण चुना है क्योंकि उनका पहले रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वो चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 आईपीएल टाइटल्स जीता चुके हैं।
साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बतौर कप्तान 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद की है। उनके पास बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में टीम को संभालने का टैलेंट है। इसी कारण उन्हें चुना गया है।
गांगुली ने कहा कि स्टीव वॉ की मदद से 2019 में एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 2-2 की बराबरी पर आने का मौका मिला था।
एमएस धोनी भी भारतीय टीम के लिए वही किरदार निभा सकते हैं। इसके आगे गांगुली ने बताया कि यह विचार किसे आया, वो जरुरी नहीं है बल्कि टीम को सफलता मिले, वो अहम है। उन्होंने एमएस धोनी के कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड की बात की।
दादा ने बताया कि उन्होंने इस विषय में काफी चर्चा की और इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान ने इस चीज़ पर भी गौर दिया कि टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।
इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान ने यह बात भी साफ तौर पर बताई की एमएस धोनी सिर्फ टी20 विश्व कप के लिए ही टीम के साथ जुड़े हैं।
धोनी ने उन्हें साफ तौर पर इस बारे में बता दिया था। इसी के साथ सौरव गांगुली से राहुल द्रविड़ के विषय में भी सवाल किये गए।
इसपर गांगुली ने बताया कि राहुल अभी भारतीय टीम के कोच के रूप में पूरी तरह काम नहीं करना चाहते हैं। बीसीसीआई के प्रेसिडेंट ने यह बात भी बताई कि उन्होंने द्रविड़ के विषय में अब तक कोई बात नहीं की है।