विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका से 2-1 से टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद ही भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक लिए इस फैसले हैरान था।
अब इस पर 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि उन्हें कोहली के फैसले से काफी हैरानी हुई थी।
क्योंकि उनको लगता था कि कोहली टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ने और वनडे कप्तानी छीनी जाने के बाद टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करते रहना चाह रहे थे।
विराट के फैसले से मुझे हुई हैरानी- रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “हां विराट के इस फैसले से मैं हैरान हो गया था। आईपीएल 2021 के पहले हाफ के पोस्टपोन होने से पहले मैंने कोहली से बातचीत की थी।
उस समय वो सीमित ओवरों के प्रारूप से कप्तानी छोड़ने के बारे में बात कर रहे थे। वो टेस्ट मैच कप्तान बने रहने के लिए काफी जुनूनी और उत्साही थे।
कोहली टेस्ट कप्तानी से बहुत प्यार किया करते थे । जब मैंने कप्तानी छोड़ने की बात सुनी तो मुझे हैरानी हुई थी।”
रिकी पोंटिंग का कहना है कि कोहली अभी 33 साल के है और अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच रहे है।
कोहली भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के भारी दबाव से फ्री होना चाह रहे थे और अब उनका ध्यान एक बल्लेबाज के रूप में रन बनाने पर होगा।
उन्होंने कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट कप्तानों और यहां तक कि कोचों के लिए संभावित रूप से एक शेल्फ-लाइफ होती है। विराट को कप्तानी करते हुए करीब सात साल हो चुके हैं।
अगर दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां कप्तानी करना सबसे मुश्किल रहता है। तो, शायद यह भारत होगा क्योंकि भारत में क्रिकेट बहुत फेमस है और हर कोई भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखना चाहता है।”
वहीं विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उनके बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था। कोहली अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं वहीं पोंटिंग के नाम 71 शतक दर्ज है।
पोंटिंग ने कहा, “उनकी उम्र अभी 33 साल की है और वह कुछ और सालों तक अभी खेलेंगे और मुझे भरोसा है वो कुछ और रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक है।
अगर वह बल्लेबाज के रूप में ऐसा करते है, तो यह उनके लिए थोड़ा आसान होगा।”
विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। उन्होंने 68 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 40 में जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं 11 मैच ड्रा पर खत्म हुए है। उनकी कप्तानी की जीत का प्रतिशत 58.82 है।