विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोमवार रात आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 विकेट से हारकर आईपीएल 2021 से बाहर हो गयी।
आरसीबी की इस हार के साथ विराट कोहली का बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतने का भी सपना टूट गया। यूएई लेग शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह इस सीज़न के बाद आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे। जब कल मैच में हार मिली थी तो कोहली का रोते हुए वीडियो वायरल हो गया था।
अब उसी पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि हर किसी की किस्मत में बेहतरीन जीत के साथ अंत नहीं लिखा होता हैं और इस दौरान उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर का उदहारण भी पेश किया।
गावस्कर ने एक टीवी शो पर कहा “ये निश्चित रूप से बेहद निराश करने वाला है। हर कोई ऊंचाई पर जाकर फिनिश करने की चाहत रखता है लेकिन आप क्या चाहते हैं या फैंस क्या चाह रखते हैं और हर बार उसके हिसाब से नहीं हो पाता है।
हमेशा कहानी वैसी नहीं लिखी जाती है। हर किसी की किस्मत का अंत बेहतरीन जीत के साथ नहीं लिखा जाता है। डॉन ब्रैडमैन को देखें अपने 100 की औसत के लिए उन्हें सिर्फ़ 4 रन बनाने थे।
वो अपनी आखिरी पारी में जीरो पर आउट होकर चलते बने। इसी तरह सचिन तेंदुलकर अपने 200वें और आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो 74 रन बनाकर आउट हो गए।”
“कोहली का टीम पर हमेशा असर टीम पर रहा है और उन्होंने 2016 में 1000 के करीब रन से बना डाले थे। कभी-कभी चीजें चीजें आपके अनुसार नहीं हो पति लेकिन एक साल था जब उन्होंने 973 रन बनाये और वो सिर्फ़ 1000 रन से 27 रन पीछे रह गए थे।
किसी ने भी अभी तक ऐसा नहीं करके दिखाया है और इस लीग में कभी भी अभी तक कोई दूसरा खिलाड़ी 1000 रन बनाने जैसे स्थिति में नहीं दिख पाया है।” बतौर कप्तान विराट कोहली को आखिरी मैच में उस तरह की विदाई नहीं मिल पायी जैसी उन्हें मिलनी चाहिए थी।
कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी करनी शुरू की थी लेकिन वह आज तक टीम को ट्रॉफी नहीं जितवा पाए। फैन्स को आस लगाए बैठे थे कि इस साल कोहली ट्रॉफी जीतकर अपनी कप्तानी का अंत बेहतरीन तरीके से करेंगे लेकिन ऐसा हो न सका।
विराट की बतौर कप्तान इस तरह की विदाई होने से विराट कोहली खुद और उनके सभी फैन्स बेहद निराश है। विराट कोहली ने आरसीबी के कप्तान 140 मैचों में कप्तानी की है और जिसमें से उन्हें 64 में जीत और 69 मैचों में हार मिली है। जबकि 3 मैच टाई रहे है और 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।